आखिरी टी-20 मुकाबला : भारत को सीरीज जीतने के लिए जीत जरूरी, यादगार दौरे के आखिरी पड़ाव में सूर्या-यानसन पर होंगी नजरें
मिल सकता है संजू को मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज बराबर करने का मौका दक्षिण अफ्रीका के पास है। धुंध की संभावना नहीं है। मार्को यानसन और सूर्यकुमार यादव पर नजर रहेगी। बुमराह की वापसी संभव, संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।
अहमदाबाद। अहमदाबाद में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें टी-20 मुकाबले के साथ एक यादगार दौरे का समापन हो जाएगा। टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली, लेकिन अहमदाबाद में अंतिम मैच जीतकर उनके पास टी-20 सीरीज बराबर करने का सुनहरा मौका है। धुंध के कराण लखनऊ में मुकाबला रद्द होने के चलते भारत के लिए भी सीरीज के लिहाज से यह मुकाबला महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस यादगार दौरे का अंतिम पड़ाव रोचक होने की पूरी उम्मीद है। अहमदाबाद में धुंध रहने की संभावना नहीं है क्योंकि यहां दिन के समय में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहता है।
इन पर रहेगी नजर :
इसे एक ऐसे दौरे के तौर पर याद किया जाएगा जहां मार्को यानसन ने अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग किया। यानसन ने गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया और दौरे के अंतिम मैच में उनकी टीम को उनसे एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर भले ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने सीरीज में अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय कप्तान का अपना प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक उन्होंने टी-20 में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
मिल सकता है संजू को मौका :
लखनऊ में धुंध के कारण रद्द हुए मुकाबले के बीच एक अच्छी खबर यह थी कि जसप्रीत बुमराह छुट्टी से वापस लौट चुके थे और वह शुक्रवार को अपने होम ग्राउंड पर खेलते दिखाई देंगे। हालांकि एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी अक्षर पटेल बीमार होने के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं शुभमन गिल की संभावित टो इंजरी की खबरों के बीच संजू सैमसन को एकादश में मौका मिल सकता है।
पिच और परिस्थितियां :
अहमदाबाद भारत के उन हिस्सों में है जहां नवंबर, दिसंबर और जनवरी के पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन होना चाहिए। यहां ठंड नहीं होती और दिन लंबा होता है और कोहरा और धुंध जैसी समस्याएं नहीं होतीं। अहमदाबाद में सीरीज का पहला रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Comment List