नए साल में खेल जगत की बेटियों को मिलेगा बड़ा तोहफा : एसएमएस स्टेडियम में नवनिर्मित भवन पूरी तरह गर्ल्स के लिए होगा, कई खेलों की एकेडमियों की 500 खिलाड़ी एक साथ रह सकेंगी
तीन खेलों में खुलेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
सवाई मानसिंह स्टेडियम में नवनिर्मित अत्याधुनिक खेल भवन को पूरी तरह महिला खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया जाएगा। यहां लगभग 500 महिला खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा मिलेगी। नए साल से यह भवन उपलब्ध होगा। जल्द ही एथलेटिक्स, आर्चरी और बॉक्सिंग में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी शुरू होंगे।
जयपुर। नए साल की शुरूआत राजस्थान की महिला खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आने वाली है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में नवनिर्मित अत्याधुनिक खेल भवन को पूरी तरह महिला खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया जा रहा है। इस भवन में राजस्थान खेल परिषद द्वारा संचालित विभिन्न खेलों की गर्ल्स एकेडमियों की लगभग 500 महिला खिलाड़ी एक साथ आवासीय सुविधा प्राप्त कर सकेंगी। राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की महिला खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि यदि महिला खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, सुरक्षित वातावरण और प्रोत्साहन मिले तो उनके पदक जीतने की संभावनाएं कई गुना बढ़ सकती हैं। इसी सोच के तहत खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देश पर इस खेल भवन को पूरी तरह महिला खिलाड़ियों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है।
10 वर्षों में बनकर तैयार हुआ भवन :
इस खेल भवन की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा वर्ष 2014-15 के बजट में की गई थी। उस समय 500 खिलाड़ियों की क्षमता वाले इस भवन की घोषणा की गई थी, बाद में इसके बजट में भी वृद्धि की गई। करीब दस वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। डॉ. पवन ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में परिसर के आसपास सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि नए साल की शुरूआत में यह खेल भवन महिला खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अभी चल रही हैं 5 खेलों की एकेडमी :
जयपुर में एसएमएस स्टेडियम में वर्तमान में एथलेटिक्स, आर्चरी, वालीबाल, बास्केटबाल और हैंडबाल की महिला आवासीय एकेडमी संचालित हो रही हैं। इसके साथ ही विद्याधर नगर स्टेडियम में रेजिडेंशियल गर्ल्स इंस्टीट्यूट का संचालन किया जा रहा है, जिसमें फुटबाल, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग की 100 महिला खिलाड़ी प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। डॉ. पवन ने बताया कि महिला खिलाड़ियों को एक ही भवन में एक साथ रहने और प्रशिक्षण की व्यवस्था हो सकेगी।
तीन खेलों में खुलेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस :
परिषद अध्यक्ष ने बताया कि जल्दी ही केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार जयपुर में महिलाओं के लिए तीन खेलों एथलेटिक्स, आर्चरी और बॉक्सिंग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की भी शुरुआती की जाएगी।

Comment List