विजय हजारे ट्रॉफी : जयपुर में फिर मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा, एसएमएस पर मुम्बई का मुकाबला उत्तराखंड से
जयपुर में चार मैच
रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में मुम्बई बनाम उत्तराखंड मैच में एसएमएस स्टेडियम में खेलेंगे। उनके खेलने से दर्शकों में भारी उत्साह है। पिछले मैच में उमड़ी भीड़ को देखते हुए आरसीए ने सभी मैदानों पर कड़ी सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
जयपुर। भारतीय वनडे टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैदान पर उतरेंगे। विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के तहत मुम्बई और उत्तराखंड के बीच होने वाले मुकाबले में रोहित के खेलने से क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। एलीट ग्रुप-सी के चार मुकाबले शुक्रवार को जयपुर में खेले जाएंगे। बुधवार को एसएमएस स्टेडियम में मुम्बई और सिक्किम के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा को देखने के लिए 15 हजार से अधिक दर्शक उमड़ पड़े थे। इतनी बड़ी भीड़ का अनुमान न तो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) को था और न ही प्रशासन को। बाद में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा ने चौकों-छक्कों से सजी 155 रनों की शानदार पारी खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। रोहित की इस धमाकेदार पारी के बाद शुक्रवार के मुकाबले में भी बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए आरसीए ने पहले से ही सुरक्षा और दर्शकों की सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत बुधवार को पूरे समय स्टेडियम में मौजूद रहे और व्यवस्थाओं की निगरानी की।
अन्य मैदानों पर भी कड़ी सुरक्षा :
अनन्तम ग्राउण्ड पर पंजाब और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दर्शक मैदान में पहुंच गए थे और पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी घेर लिया था। इस स्थिति को देखते हुए अब अनन्तम ग्राउण्ड पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां गुरुवार को पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा गोवा और हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबला जयपुरिया ग्राउण्ड पर तथा महाराष्ट्र और सिक्किम के बीच मैच केएल सैनी स्टेडियम पर खेला जाएगा। सभी मैदानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Comment List