टी-20 सीरीज : भारतीय महिला टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, दीप्ति की वापसी तय
सीरीज में अजेय बढ़त बनाने उतरेगी
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा महिला टी-20 खेला जाएगा। भारत 2-0 से आगे है और जीत के साथ सीरीज पक्की कर सकता है। दीप्ति शर्मा की वापसी तय है, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स पर संशय है। मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगा, जहां मौसम आंशिक रूप से बादली रहने की संभावना है।
तिरुवनंतपुरम। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने उतरेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। भारत इस समय सीरीज में 2-0 से आगे है और उनके पास तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का अवसर है। वहीं अगर श्रीलंका की टीम को इस सीरीज में बने रहना है तो उसे यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। मौसम विभाग के अनुसार तिरुवनंतपुरम में शाम को बादल छाये रहने की संभावना है।
दीप्ति की वापसी तय, रोड्रिग्स पर संशय :
दीप्ति शर्मा हल्के बुखार के चलते विशाखापट्टनम में दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाई थीं। उनकी जगह पर स्नेह राणा को एकादश में शामिल किया गया था और उन्होंने प्रभावित भी किया था। हालांकि तीसरे टी-20 में दीप्ति की वापसी तय माना जा रही है जो कि महिला टी-20 में 150 विकेट लेने से मात्र दो विकेट दूर भी हैं। गुरुवार को प्री मैच प्रेस कॉफ्रेंस में भारतीय टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने दीप्ति के फिट होने की पुष्टि की लेकिन उन्होंने बताया कि जेमिमाह रोड्रिग्स स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगी। श्रीलंका ने दूसरे टी-20 की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था। अगर चोट कोई मसला नहीं रहता है तो तीसरे मुकाबले में भी एकादश में कोई बदलाव नहीं है। शुक्रवार शाम को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में बादल छाए रहने की संभावना है, हालांकि बारिश होने की उम्मीद कम है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :- भारत (संभावित एकादश) :- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और एन श्री चरणी ।
श्रीलंका (संभावित एकादश) : चामरी अटापट्टू (कप्तान), विष्मी गुणारत्ने, हसिनी परेरा, हर्षिता समराविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुत्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका रनावीरा, काव्या कविंदी और शशिनी गिम्हानी।

Comment List