दुबई में भारत का दबदबा, रोलबॉल वर्ल्ड कप में भारत ने जीते दोनों वर्गों के खिताब
केन्या को कांटे के मुकाबले में 11-10 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया
वर्ल्ड कप रोलबॉल चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिताब जीते। पुरुष फाइनल में भारत ने केन्या को 11-10 से हराया, जबकि महिला फाइनल में 3-2 से जीत दर्ज की। लीग और नॉकआउट मुकाबलों में भारत ने कई टीमों को बड़े अंतर से हराकर दबदबा कायम किया।
जयपुर। भारत ने दुबई में संपन्न वर्ल्ड कप रोलबॉल चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के खिताब जीत लिए। पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत ने केन्या को कांटे के मुकाबले में 11-10 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
भारतीय टीम के साथ तकनीकी अधिकारी के रूप में गए जयपुर के विक्रम सिंह ने बताया कि भारतीय पुरुष टीम ने अपने ग्रुप बी के लीग मैचों में सऊदी अरब को 16 -1 से और ब्राजील को 11-2 से पराजित किया, जबकि कांगो के खिलाफ भारत को वॉकओवर मिल गया। भारत ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 17-5 से हरा सेमी फाइनल में जगह बनाई और फिर इजिप्ट को 6-2 से शिकस्त दे खिताबी मुकाबले में पहुंचा। महिला वर्ग के फाइनल में भी भारतीय टीम ने केन्या को 3-2 से शिकस्त दे खिताब पर कब्जा किया। इससे पूर्व लीग मुकाबलों में भारत ने सऊदी अरब को 25-0 से शिकस्त दी, जबकि वियतनाम के खिलाफ वॉकओवर से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 11-0 से और सेमी फाइनल में ईरान को 2-1 से हरा टीम फाइनल में पहुंची थी। राजस्थान रोलबॉल संघ के अध्यक्ष करण सिंह ने शानदार प्रदर्शन पर टीम को बधाई दी।

Comment List