टी-20 : श्रीलंका को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया, टीम इंडिया को 3-0 की अजेय बढ़त
दीप्ति का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
शेफाली वर्मा की नाबाद 79 रनों की पारी से भारत ने श्रीलंका को तीसरे महिला टी-20 में 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। रेणुका सिंह ठाकुर ने 4 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने महिला टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
तिरुवनंतपुरम। शेफाली वर्मा की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 मैच में आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। चौथा मैच 28 दिसंबर को खेला ताएगा।
शेफाली ने दिलाई जीत :
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरूआत झटके के साथ हुई। कविषा दिलहारी ने उपकप्तान स्मृति मंधाना (1) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद दिलहारी ने जेमिमा रोड्रिग्स (9) को बोल्ड किया। शेफाली वर्मा ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और वह 79 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 21 रन बना अविजित रहीं। इस तरह भारत ने 13.2 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दीप्ति का ऐतिहासिक रिकॉर्ड :
रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार वापसी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा ने महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। दिसंबर 2024 के बाद अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रही रेणुका (4/21) ने नई गेंद से वही किया, जिसके लिए वह जानी जाती हैं। वहीं, दीप्ति शर्मा (3/18) ने समय-समय पर अहम सफलताएं दिलाईं और अपनी 151वीं टी-20 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट के साथ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। सीरीज में बने रहने की कोशिश कर रही श्रीलंका को हसिनी परेरा (25) ने तेज शुरूआत दिलाई।

Comment List