इंडोनेशिया के प्रियांदना ने 1 ओवर में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मौका 

इंडोनेशिया के प्रियांदना ने 1 ओवर में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गीड प्रियांदना ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक ओवर में पांच विकेट लिए। बाली में कंबोडिया के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक सहित यह कारनामा किया। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है। कंबोडिया 60 रन से मैच हार गई।

बाली। इंडोनेशिया के 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गीड प्रियांदना ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के एक ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज (पुरुष या महिला क्रिकेट मिलाकर) बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मंगलवार को बाली में कंबोडिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में किया। प्रियांदना ने इससे पहले पारी की शुरुआत करते हुए धर्मा केसुमा के साथ 11 गेंदों में 6 रन भी बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज केसुमा ने इंडोनेशिया के लिए बल्लेबाजी का नेतृत्व किया और 68 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे।

ऐसे लिए पांच विकेट :

प्रियांदना ने यह कारनामा तब किया, जब 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कंबोडिया की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 106 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। अपना पहला ओवर डालते हुए प्रियांदना ने पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और  चंथोउन रथानक को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने एक डॉट गेंद फेंकी और फिर मोंगदारा सॉक को आउट किया। इसके बाद उन्होंने एक वाइड फेंकने के बाद पेल वेननक को आउट कर मैच समाप्त कर दिया। कंबोडिया टीम 60 रन से यह मैच हार गई।

टी-20 में दो बार हो चुका है ऐसा कारनामा :

Read More 79वीं संतोष ट्रॉफी सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 : महाराष्ट्र को हराया राजस्थान ने, फाइनल राउंड में किया प्रवेश 

हालांकि पुरुष टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा इससे पहले दो बार हो चुका है। अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे टी-20 कप में यूसीबी-बीसीबी एकादश की ओर से खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ एक ओवर में पांच विकेट लिए थे। दूसरी बार ऐसा तब हुआ था, जब कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में हरियाणा के पांच बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा था।

Read More बीसीसीआई की महिला क्रिकेट को बड़ी सौगात, घरेलू खिलाड़ियों व अधिकारियों की मैच फीस में की ऐतिहासिक बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मौका :

Read More 3 दिन का दौरा, 30 करोड़ के टिकट, 89 करोड़ की कमाई... आखिर क्यों कोलकाता में मेसी ने समय से पहले खत्म किया कार्यक्रम? एसआईटी पूछताछ में आयोजक का चौकाने वाला खुलासा

हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट लेने का यह पहला मामला है, लेकिन इससे पहले एक ओवर में चार विकेट लेने के 14 उदाहरण मौजूद हैं। इनमें सबसे प्रसिद्ध घटना वह है, जब श्रीलंका के लसित मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए थे।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

हरियाणा में बढ़ते नशे पर कुमारी सैलजा चिंतित : सरकार से की गंभीर कदम उठाने की मांग, कहा- युवाओं के लिए गंभीर खतरा बना नशा हरियाणा में बढ़ते नशे पर कुमारी सैलजा चिंतित : सरकार से की गंभीर कदम उठाने की मांग, कहा- युवाओं के लिए गंभीर खतरा बना नशा
नशा तस्करी से जुड़े गठजोड़ पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग इस अवैध...
जयपुर साइबर पुलिस की बड़ी सफलता : 10,000 यूएसडीटी की क्रिप्टो ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूरी क्रिप्टो एसेट्स बरामद
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज, अपने अब तक के सबसे दमदार अवतार में नजर आ रहे सलमान खान
निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज चुनाव को लेकर दिए निर्देश, महिला वोटर को पर्दा हटाकर बतानी होगी अपनी पहचान
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फुलेरा आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों से किया स्नेहपूर्ण संवाद
मेहनतकशों के लिए सम्मान और सहारा है अटल कैंटीन : गरम और पौष्टिक भोजन होगा उपलब्ध, रेखा गुप्ता ने कहा- सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही सरकार 
दूध पिलाकर करेंगे नववर्ष का अभिनंदन, सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का करेंगे आह्वान