इंडोनेशिया के प्रियांदना ने 1 ओवर में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मौका
इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गीड प्रियांदना ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक ओवर में पांच विकेट लिए। बाली में कंबोडिया के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक सहित यह कारनामा किया। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है। कंबोडिया 60 रन से मैच हार गई।
बाली। इंडोनेशिया के 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गीड प्रियांदना ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के एक ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज (पुरुष या महिला क्रिकेट मिलाकर) बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मंगलवार को बाली में कंबोडिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में किया। प्रियांदना ने इससे पहले पारी की शुरुआत करते हुए धर्मा केसुमा के साथ 11 गेंदों में 6 रन भी बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज केसुमा ने इंडोनेशिया के लिए बल्लेबाजी का नेतृत्व किया और 68 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे।
ऐसे लिए पांच विकेट :
प्रियांदना ने यह कारनामा तब किया, जब 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कंबोडिया की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 106 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। अपना पहला ओवर डालते हुए प्रियांदना ने पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथानक को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने एक डॉट गेंद फेंकी और फिर मोंगदारा सॉक को आउट किया। इसके बाद उन्होंने एक वाइड फेंकने के बाद पेल वेननक को आउट कर मैच समाप्त कर दिया। कंबोडिया टीम 60 रन से यह मैच हार गई।
टी-20 में दो बार हो चुका है ऐसा कारनामा :
हालांकि पुरुष टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा इससे पहले दो बार हो चुका है। अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे टी-20 कप में यूसीबी-बीसीबी एकादश की ओर से खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ एक ओवर में पांच विकेट लिए थे। दूसरी बार ऐसा तब हुआ था, जब कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में हरियाणा के पांच बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मौका :
हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट लेने का यह पहला मामला है, लेकिन इससे पहले एक ओवर में चार विकेट लेने के 14 उदाहरण मौजूद हैं। इनमें सबसे प्रसिद्ध घटना वह है, जब श्रीलंका के लसित मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए थे।

Comment List