3 दिन का दौरा, 30 करोड़ के टिकट, 89 करोड़ की कमाई... आखिर क्यों कोलकाता में मेसी ने समय से पहले खत्म किया कार्यक्रम? एसआईटी पूछताछ में आयोजक का चौकाने वाला खुलासा
छुए जाने से नाराज होकर समय से पहले लौटे मेसी
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी का कार्यक्रम भारी अव्यवस्था और सुरक्षा चूक के कारण विवादों में घिर गया। मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी जांच में खुलासा हुआ कि छुए जाने से असहज होकर मेसी समय से पहले लौट गए।
नई दिल्ली। फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी का कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम भारी अव्यवस्था और सुरक्षा में गंभीर चूक के कारण विवादों में घिर गया है। इस मामले में मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। दत्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मेसी को बार-बार छुए जाने और गले लगाए जाने से वे बेहद असहज हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने निर्धारित समय से पहले ही कार्यक्रम छोड़ने का फैसला किया।
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी 13 से 15 दिसंबर के बीच भारत दौरे पर थे। उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों प्रशंसक उत्साहित थे और 20 से 30 हजार रुपये तक के महंगे टिकट भी बिके। लेकिन 13 दिसंबर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में हालात बेकाबू हो गए। भीड़ नियंत्रण में नाकामी के चलते सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन हुआ।
पीटीआई के अनुसार, एसआईटी को दिए बयान में दत्ता ने बताया कि विदेशी सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही साफ निर्देश दिए थे कि मेसी को छूना या गले लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके बावजूद ग्राउंड एरिया में लोगों की संख्या अचानक बढ़ा दी गई, जिससे पूरा सुरक्षा प्लान ध्वस्त हो गया। मंच से बार-बार संयम बरतने की अपील की गई, लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
जांच में यह भी सामने आया है कि शुरुआत में सिर्फ 150 ग्राउंड पास जारी किए गए थे, लेकिन एक प्रभावशाली व्यक्ति के हस्तक्षेप के बाद यह संख्या तीन गुना कर दी गई। इसी वजह से मेसी चारों ओर से घिर गए और असहज महसूस करने लगे।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास की मौजूदगी और मेसी के बेहद करीब फोटो खिंचवाने के वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया। आरोपों के बाद अरूप बिस्वास ने जांच पूरी होने तक खेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मेसी के समय से पहले लौटने से नाराज प्रशंसकों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ भी की। वहीं आर्थिक लेन-देन, टिकट बिक्री और स्पॉन्सरशिप से जुड़े करीब 100 करोड़ रुपये के खर्च की भी जांच जारी है।

Comment List