सरकार पर मुकदमों का भार कम करने को लेकर मंथन, वी श्रीनिवास ने जताई चिंता 

राज्य सरकार के खिलाफ अवमानना के मामले लंबित है

सरकार पर मुकदमों का भार कम करने को लेकर मंथन, वी श्रीनिवास ने जताई चिंता 

बैठक में महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि विशेष प्रकृति के मुकदमे में उस क्षेत्र के विशेषज्ञ वकील को अंगेज किया जाए, ताकि सरकार का प्रभावी रूप से पक्ष रखा जा सके।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट सहित अन्य अदालतों में राज्य सरकार के खिलाफ  लंबित मुकदमों को लेकर मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने चिंता जताई है। इन मुकदमों का भार कम करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रविवार को सचिवालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद और अतिरिक्त महाधिवक्ताओं सहित कई सरकारी वकील जुड़े। बैठक में राज्य सरकार की नई वाद नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव, प्रमुख विधि सचिव और विधि सचिव भी मौजूद रहे। 

बैठक में महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि विशेष प्रकृति के मुकदमे में उस क्षेत्र के विशेषज्ञ वकील को अंगेज किया जाए, ताकि सरकार का प्रभावी रूप से पक्ष रखा जा सके। इसके अलावा जिन मामलों में हाईकोर्ट राज्य सरकार को अभ्यावेदन तय करने का आदेश देती है, उन मामलों को तत्काल प्रभाव से निपटाया जाए। महाधिवक्ता ने कहा कि हाईकोर्ट जिस मामले में आदेश देती है और उसमें आगे अपील नहीं करने का निर्णय लिया गया है तो उस मुकदमे के समान प्रकृति वाले दूसरे प्रकरणों को भी सरकार अपने स्तर पर ही निपटा दे। बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कहा कि हाईकोर्ट में बड़ी संख्या में राज्य सरकार के खिलाफ अवमानना के मामले लंबित है। 

अधिकारी अवमानना याचिका में कठोर निर्णय पारित होने का इंतजार करते हैं। सरकार के पास अपील कमेटी है। कोर्ट के फैसले को यह कमेटी देखे और यदि किसी मामले में अपील नहीं करने का निर्णय लिया जाता है तो उसकी पालना की जाए। अतिरिक्त महाधिवक्ता कपिल प्रकाश माथुर ने संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकारी वकीलों के कार्यालयों में पर्याप्त संसाधन नहीं है। न तो फाइलों को रखने का उचित स्थान है और ना ही उचित संख्या में स्टाफ  हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि बैठक में आए सुझावों को प्राथमिकता के साथ देखा जाएगा।

 

Read More प्रवासी पक्षियों के आगमन से बदला सांभर झील का नजारा : गुलाबी समंदर में हुई तब्दील, झील का रुप देखकर पर्यटक आकर्षित

Tags: concern

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस के आश्वासन के बाद नरेश मीणा ने धरना समाप्त किया पुलिस के आश्वासन के बाद नरेश मीणा ने धरना समाप्त किया
अंता उपचुनाव में निर्दलीय रहे नरेश मीणा ने पुलिस के निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन के बाद बारां एसपी कार्यालय के...
भाजपा ने तृणमूल सरकार के कुशासन पर साधा निशाना, कहा आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल से दीदी की विदाई तय
'वर्क वीजा' वाले कर्मचारियों को अमेरिका छोडऩे से रोक रहे हैं गूगल, ऐप्पल, जानें क्यों?
विधायक निधि में कथित भ्रष्टाचार मामला : डांगा के जवाब से संतुष्ट नहीं बीजेपी, अनुशासन समिति को सौंपी जांच 
वीरेन्द्र सचदेवा का गंभीर आरोप, बोलें-केजरीवाल सरकार और पंजाब सरकार की लापरवाहियों का परिणाम भुगत रहे हैं दिल्ली वाले
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार 
3 दिन का दौरा, 30 करोड़ के टिकट, 89 करोड़ की कमाई... आखिर क्यों कोलकाता में मेसी ने समय से पहले खत्म किया कार्यक्रम? एसआईटी पूछताछ में आयोजक का चौकाने वाला खुलासा