पुलिस के आश्वासन के बाद नरेश मीणा ने धरना समाप्त किया
हमले के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो घेराव की चेतावनी
अंता उपचुनाव में निर्दलीय रहे नरेश मीणा ने पुलिस के निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन के बाद बारां एसपी कार्यालय के बाहर चल रहा धरना समाप्त किया। मीणा ने चेताया कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा ने पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया है। आकड़ी गांव में हुए खुद पर हुए हमले के विरोध में श्री मीणा शनिवार देर शाम बारां पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमले में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा, चाहे इसके लिए उन्हें कई दिनों तक धरने पर बैठना पड़े।
इसके बाद पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि बारां पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद वह धरना समाप्त कर रहे हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि यह हमला अंता से कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया से जुड़े लोगों ने कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाया के लोगों ने क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की नाक में दम कर रखा है।

Comment List