शहर की गलियों में दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग : वाहन चालकों को होती है परेशानी, पैदल चलना भी मुश्किल
या दमकल वाहन का प्रवेश लगभग असंभव हो जाता है
सुबह से शाम तक इन तंग रास्तों में दोपहिया वाहन ओर खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे बीच का रास्ता बेहद संकरा हो जाता है।
जयपुर। जौहरी बाजार और चौड़ा रास्ता क्षेत्र की पहचान उसकी संकरी, लेकिन जीवंत गलियों से है। हल्दियों का रास्ता, सोथलियों का रास्ता, अचार वालों की गली और गोपालजी का रास्ता होते हुए गंगा माता मंदिर की गली तक, ये सभी बाजार मार्ग हमेशा खरीदारों और दुकानदारों की चहल-पहल से भरे रहते हैं, लेकिन इन गलियों की एक बड़ी समस्या बन गई है दोपहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग। इसकी वजह से हमेशा यहां वाहन चालकों और राहगीरों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ता है। सुबह से शाम तक इन तंग रास्तों में दोपहिया वाहन ओर खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे बीच का रास्ता बेहद संकरा हो जाता है। नतीजा यह कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
आपात स्थिति में एम्बुलेंस या दमकल वाहन का प्रवेश लगभग असंभव हो जाता है। बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग मजबूरी में वाहन यहीं खड़े कर देते हैं, जबकि वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था नाकाफी है। स्थानीय दुकानदार भी इस अव्यवस्था से परेशान हैं, क्योंकि भीड़ और जाम के कारण ग्राहक रुकने से कतराने लगे हैं।, जोहरी बाजार जैसे विरासत क्षेत्र में यदि ट्रैफिक और पार्किंग का समुचित प्रबंधन नहीं किया गया तो इसकी ऐतिहासिक पहचान और आमजन की सुविधा दोनों पर असर पड़ता रहेगा। अब जरूरत है सख्त निगरानी, निर्धारित पार्किंग और पैदल यात्रियों को प्राथमिकता देने की।

Comment List