अरावली मानदंड पर भाजपा का पलटवार: राजनीति नहीं, तथ्य देखें गहलोत, 100 मीटर का नियम कांग्रेस काल का, ‘90% खत्म’ का दावा गलत : राठौड़

अरावली मानदंड पर भाजपा का पलटवार

अरावली मानदंड पर भाजपा का पलटवार: राजनीति नहीं, तथ्य देखें गहलोत, 100 मीटर का नियम कांग्रेस काल का, ‘90% खत्म’ का दावा गलत : राठौड़

अरावली पर्वतमाला को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर भाजपा ने तथ्यात्मक जवाब दिया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 100 मीटर ऊंचाई का मानदंड नया नहीं है और यह कांग्रेस सरकार के समय तय हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश वैज्ञानिक आधार पर हैं और सरकार अरावली संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

जयपुर। अरावली पर्वतमाला को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर भाजपा ने स्पष्ट और तथ्यात्मक जवाब दिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अरावली से जुड़ा 100 मीटर ऊंचाई का मानदंड न तो नया है और न ही वर्तमान सरकार का फैसला, बल्कि यह कांग्रेस शासनकाल में ही तय किया गया था और वर्षों तक उसी के आधार पर काम हुआ।

राठौड़ ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 20 नवंबर 2025 को अरावली संरक्षण और खनन को लेकर जो आदेश दिया है, वह पूरी तरह वैज्ञानिक तथ्यों और पूर्व न्यायिक निर्णयों पर आधारित है। इससे पहले 8 अप्रैल 2005 को 100 मीटर से अधिक ऊंचाई को ‘हिल’ मानने का मानदंड तय हुआ था। साथ ही, 19 अगस्त 2003 को जिलेवार नक्शे तैयार करने के निर्देश भी अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते जारी किए गए थे।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के उस बयान को भ्रामक बताया, जिसमें कहा गया था कि “90 प्रतिशत अरावली समाप्त हो जाएगी।” राठौड़ के अनुसार, अरावली क्षेत्र का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा पहले से ही अभ्यारण्य, राष्ट्रीय उद्यान और आरक्षित वनों में शामिल है, जहां खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। पूरे अरावली क्षेत्र में केवल लगभग 2.56 प्रतिशत हिस्सा ही कड़े नियमों के तहत खनन के दायरे में आता है।

राठौड़ ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार विस्तृत वैज्ञानिक मैपिंग और सस्टेनेबल माइनिंग प्लान तैयार होने तक कोई नया खनन पट्टा जारी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का रुख बिल्कुल साफ है—अरावली की सुरक्षा, पर्यावरण संतुलन और कानून का पालन सर्वोपरि है।

Read More कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 

Post Comment

Comment List

Latest News

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार  ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार 
स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों...
3 दिन का दौरा, 30 करोड़ के टिकट, 89 करोड़ की कमाई... आखिर क्यों कोलकाता में मेसी ने समय से पहले खत्म किया कार्यक्रम? एसआईटी पूछताछ में आयोजक का चौकाने वाला खुलासा
मनरेगा खत्म करने के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, फूंका केंद्र सरकार का पुतला
रूस के खिमकी शहर में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, जांच शुरू
सरकार पर मुकदमों का भार कम करने को लेकर मंथन, वी श्रीनिवास ने जताई चिंता 
शहर की गलियों में दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग : वाहन चालकों को होती है परेशानी, पैदल चलना भी मुश्किल
पीएम मोदी ने दी असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा रहे मौजूद