उर्स मेले में जाने वाली बसों में सिलेंडर, आरटीओ ने की कार्रवाई
छतों पर गैस सिलेंडर ले जाते पकड़ी गईं बसें, कार्रवाई
अजमेर उर्स मेले के लिए जा रही बसों में गंभीर सुरक्षा लापरवाही सामने आई है। कई बसों की छतों पर लगेज के साथ गैस सिलेंडर मिले। परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए चार बसों के चालान काटे और सात सिलेंडर जब्त किए।
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बड़े हादसे की आशंका सामने आई है। अजमेर में उर्स मेले के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से आ रही बसों में गंभीर सुरक्षा लापरवाहियां उजागर हुई हैं। कई बसों की छतों पर 2 से 3 फीट तक अनाधिकृत लगेज भरा हुआ था। इस लगेज के साथ-साथ जायरीन गैस सिलेंडर भी बसों की छत पर लेकर सफर कर रहे थे, जो किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकता था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवहन विभाग ने तत्काल कार्रवाई की। शाहपुरा डीटीओ यशपाल यादव के नेतृत्व में परिवहन उड़नदस्तों ने उर्स मेले में जा रही बसों की जांच की। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाली 4 बसों के चालान किए गए। साथ ही बसों की छतों पर रखे गए कुल 7 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। परिवहन विभाग का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि किसी संभावित हादसे को रोका जा सके।

Comment List