पीएम मोदी ने दी असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा रहे मौजूद
गुवाहाटी के स्वाहिद स्मारक पर 855 शहीदों को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुवाहाटी के बोरागांव स्थित स्वाहिद स्मारक पहुंचकर असम आंदोलन के 855 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई नेता मौजूद रहे। यह स्मारक असमिया अस्मिता और बलिदान का प्रतीक है।
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक असम आंदोलन के 855 शहीदों को गुवाहाटी के बोरागांव इलाके में हाल ही में असम सरकार द्वारा खोले गये स्वाहिद स्मारक पर रविवार को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों के साथ स्वाहिद स्मारक पहुंचे और असम आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
असम आंदोलन के 855 शहीदों की याद में बनाया गया स्वाहिद स्मारक (शहीदों का स्तंभ) एक 55 मीटर ऊंची मूर्ति और एक अंडरग्राउंड रोल ऑफ ऑनर है। इसमें एक लाइब्रेरी एवं पुरालेख सभागार है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस साल 10 दिसंबर को स्वाहिद दिवस के मौके पर गुवाहाटी के बोरागांव में स्वाहिद स्मारक का उद्घाटन किया। असम हर साल 10 दिसंबर को स्वाहिद दिवस मनाता है। स्वाहिद स्मारक के डिजाइन में पारंपरिक असमिया वास्तुकला और इमारत बनाने की पर्यावरण-हितैषी तकनीक शामिल है।

Comment List