मेलबर्न में गेंदबाजों का दबदबा : एक दिन में गिरे 20 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 152 पर आउट, इंग्लैंड 110 पर हुई ढेर

मेजबान को मिली पारी में 42 रनों की बढ़त

मेलबर्न में गेंदबाजों का दबदबा : एक दिन में गिरे 20 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 152 पर आउट, इंग्लैंड 110 पर हुई ढेर

मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट में घास वाली पिच पर पहले दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। 20 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया 152 रन पर ऑलआउट हुआ, जवाब में इंग्लैंड भी 110 रन पर ढेर हो गया। जोश टंग ने 5 विकेट झटके। एमसीजी में रिकॉर्ड 94,199 दर्शक मौजूद रहे।

मेलबर्न। पिछले साल के बॉक्सिंग डे टेस्ट की तुलना में मेलबर्न पिच पर सिर्फ चार मिलीमीटर ज्यादा घास होने से बॉक्सिंग डे पर पिच शरारती हो गई, जिससे 20 विकेट गिरे, जो ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन गिरे संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। मेजबान टीम 46 ओवर के अंदर 152 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद इंग्लैंड एक कदम और आगे बढ़कर 30 ओवर से भी कम में सिर्फ 110 रन पर ढेर हो गई। यह सब एमसीजी में 94,199 दर्शकों की रिकॉर्ड भीड़ के सामने हुआ। दिन का अंत शानदार ड्रामे के साथ हुआ।

स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग करने आए और उन्होंने एक पूरा ओवर सुरक्षित रूप से खेला, जिससे पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शक बहुत खुश हुए, जो दिन भर के रोमांचक एक्शन के बाद पहले से ही अपनी सीटों पर खड़े थे।

जोश टंग ने झटके 5 विकेट :

बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने भेजा। ट्रैविस हेड (12) गस एटकिंसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन पहले बदलाव के गेंदबाज के रूप में जोश टंग के आने से सच में मैच का रुख बदल गया। जेक वेदराल्ड दुर्भाग्य से लेग साइड में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद की गेंदों ने यह साबित कर दिया कि पर्थ और ब्रिस्बेन में टंग की कितनी कमी खली थी। मार्नस लाबुशेन ने बाहर जाती हुई गेंद पर किनारा लगाया, जबकि स्टीव स्मिथ एक तेज इन-स्विंगर पर बोल्ड हो गए। जोश टंग 45 रनों पर 5 विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहे। गस एटकिंसन ने दो तथा ब्राइडन कार्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Read More विजय हजारे ट्रॉफी : जयपुर में फिर मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा, एसएमएस पर मुम्बई का मुकाबला उत्तराखंड से

नेसर ने बनाए सबसे ज्यादा 35 रन :

Read More टी-20 सीरीज : भारतीय महिला टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, दीप्ति की वापसी तय

51 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने मिलकर स्कोर 72 रन तक पहुंचाया। लेकिन 38 रन की यह साझेदारी ब्रेक के बाद चौथे ओवर में टूट गई, जब एटकिंसन ने ख्वाजा (29) को शिकार बनाया। स्टोक्स ने एलेक्स कैरी (20) को लेग स्लिप पर कैच करवाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया 91 रन पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गया। यह और भी बुरा हो सकता था, लेकिन माइकल नेसर को दो बार किस्मत का साथ मिला। नेसर ने मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया और जोश टंग के एक ओवर में चार चौके लगाए, जबकि कैमरन ग्रीन ने मुश्किल पिच पर धैर्य और समझदारी दिखाई।

Read More स्मृति मंधाना ने रचा नया कीर्तिमान, चार हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

Post Comment

Comment List

Latest News

स्टेट हाइवे की मिसिंग लिंक सड़क गड्ढों में तब्दील, वाहन चालकों के लिए  खतरा स्टेट हाइवे की मिसिंग लिंक सड़क गड्ढों में तब्दील, वाहन चालकों के लिए खतरा
ग्रामीणों ने मांग मिसिंग लिंक के इस हिस्से का शीघ्र निर्माण हो ।
असर खबर का : पनवाड़ श्मशान घाट की बदहाली दूर, दीवार व पुलिया मरम्मत से मिली राहत
निगम बोला-हमारी रिपोर्ट में भवन निर्माण अवैध, कांग्रेस नेता त्यागी ने किया जवाब पेश
दिल्ली की हवा फिर जहरीली : ग्रैप -4 हटते ही 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुँचा प्रदूषण का प्रकोप, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में RRR केन्द्रों को मिलेगी प्राथमिकता, निकायों को 100 अंकों का प्रावधान
राजश्री पान मसाला मामला : सलमान खान को कन्ज्यूमर कोर्ट में होना होगा पेश, देने होंगे हस्ताक्षर नमूने  
कर्नाटक बस-ट्रक हादसे में चालक की इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात