ईडी की कार्रवाई में खुलासा, फिटजी कोचिंग सेंटर ने छात्रों के साथ किया 200 करोड़ का फ्रॉड
शहरों में अपने सेंटर अचानक बंद कर दिए थे
फिटजी कोचिंग सेंटर ने छात्रों के साथ किया 200 करोड़ का फ्रॉड, अचानक केंद्र बंद करने के बाद एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। फिटजी कोचिंग के विभिन्न सेंटर पर छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई में 200 करोड़ से अधिक का फ्रॉड हुआ है। फिटजी के संचालक पर बच्चों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगे है। फिटजी कोचिंग ने बिना किसी नोटिस के कई सेंटर्स को बंद कर दिया था। इसके बाद ईडी ने फिटजी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद स्थित सेंटर्स पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि ईडी ने 200 करोड़ से अधिक रुपयों का इस्तेमाल निजी फायदों के लिए किया है। अचानक केंद्र बंद करने के बाद कई एफआईआर दर्ज की गई थी।
कोचिंग संचालकों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। कोचिंग सेंटर ने जेईई परीक्षा की तैयारी कराने के कोर्स के लिए करीब 15 हजार स्टूडेंट्स से 250 करोड़ रुपए एकत्रित किए थे। इसके बाद कई शहरों में अपने सेंटर अचानक बंद कर दिए थे।

Comment List