मनमोहन की याद में उनके आवास पर अखंड पाठ : खड़गे और सोनिया गांधी सहित पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज, सिंह को दी श्रद्धांजलि
उनकी यादें हमेशा सबके दिल में रहेंगी
सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में खड़गे और गांधी के अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में उनके आवास पर अखंड पाठ रखा गया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी सहित कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया और सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में खड़गे और गांधी के अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
कांग्रेस पार्टी ने सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी यादें हमेशा सबके दिल में रहेंगी और उनकी सादगी, सरलता और आदर्श सदैव प्रेरित करते रहेंगे। सिंह का पिछले माह 26 दिसंबर को निधन हो गया था और 28 दिसंबर को उनका निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
Comment List