रास्ता खोलो अभियान : प्रशासन ने अभियान के दौरान खुलवाए रास्ते
अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अभियान की नोडल अधिकारी सुमन पंवार ने बताया कि अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में जयपुर जिले के समस्त तहसीलों में बरसों से बंद 47 रास्ते खुलवाए गए।
जयपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से बंद रास्तों को आपसी समझाइश और सहमति से खुलवाने के लिए जिला कलक्टर की पहल पर शुरू किए गए रास्ता खोलो अभियान के दौरान जिला प्रशासन ने 50 दिन में चार सौ रास्तों को खुलवाकर आमजन को राहत प्रदान की है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अभियान की नोडल अधिकारी सुमन पंवार ने बताया कि अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में जयपुर जिले के समस्त तहसीलों में बरसों से बंद 47 रास्ते खुलवाए गए। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी रास्ता खोलो अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित करने के लिए स्वयं अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
Comment List