पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर : दार्जिलिंग में पुल ढहा भूस्खलन में 20 की मौत, एनडीआरएफ ने 11 शव बरामद किए; पीएम मोदी ने शोक जताया
12 घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई: ममता
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों एवं मैदानी इलाकों में शनिवार रात से जारी भारी बारिश से पुल के ढहने और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत होई
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों एवं मैदानी इलाकों में शनिवार रात से जारी भारी बारिश से पुल के ढहने और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत होई। एनडीआरएफ ने 11 शव बरामद किए गए हैं। इस घटना के कारण पहाड़ियों और पड़ोसी सिक्किम का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया था।
हर संभव सहायता देंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दार्जिलिंग में पुल दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने ‘‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दार्जिलिंग में एक पुल दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
12 घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस बात से बेहद चिंतित हैं कि उत्तर बंगाल में 12 घंटों में अचानक 300 मिमी से अधिक बारिश हुई और साथ ही संकोश नदी में पानी का अत्यधिक प्रवाह हुआ और साथ ही भूटान और सिक्किम से नदी का पानी भी बह गया। इससे आपदाएं हुईं। भारी बारिश और नदियों में आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिति में हमने अपने कुछ भाइयों और बहनों को खो दिया है, यह जानकर हमें गहरा सदमा और दुख हुआ है।

Comment List