कोलकाता गैंगरेप : सीसीटीवी में आरोपी जबर्दस्ती करते दिखे, एसआईटी में अब होंगे 9 सदस्य
गार्ड के कमरे में घसीट कर जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई
कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आ गए हैं जिनमें आरोपी जबरदस्ती करते दिखाई दे रहे हैं
कोलकाता। कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आ गए हैं जिनमें आरोपी जबरदस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज हैं। फुटेज में पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में घसीट कर जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई है। जिस गार्ड के कमरे में रेप हुआ था, शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जांच के लिए शुक्रवार को असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रदीप कुमार घोषाल के नेतृत्व में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में रविवार को चार सदस्य और जोड़ दिए गए हैं। अब कुल नौ सदस्यीय एसआईटी हो गई है।
ये था मामला
घटना 25 जून को कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर के गार्ड रूम में हुई थी। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा (31) है। घटना में जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) भी शामिल हैं। मनोजीत कॉलेज का पूर्व छात्र है, जबकि जैब और प्रमित कॉलेज के छात्र हैं। मनोजीत टीएमसी का छात्र नेता है।

Comment List