दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची जारी : दिल्ली एयरपोर्ट 9वें स्थान पर, पिछले साल 7.78 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा
दूसरे स्थान पर दुबई एयरपोर्ट रहा
एयरपोर्ट से वर्ष 2024 में कुल 7.78 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जिससे यह एशिया के प्रमुख एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है। खास बात यह रही कि चीन का शंघाई एयरपोर्ट दिल्ली से पीछे 10वें स्थान पर रहा।
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में 9वें स्थान पर रहा है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने वर्ष 2024 के लिए यह सूची जारी की है, जिसमें विश्व के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की आवाजाही के आंकड़े शामिल किए गए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से वर्ष 2024 में कुल 7.78 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जिससे यह एशिया के प्रमुख एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है। खास बात यह रही कि चीन का शंघाई एयरपोर्ट दिल्ली से पीछे 10वें स्थान पर रहा।
इस सूची में अमेरिका का हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले स्थान पर रहा, जहां से 10.80 करोड़ यात्रियों ने सफर किया। दूसरे स्थान पर दुबई एयरपोर्ट रहा, जिससे 9.23 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जबकि डल्लास (अमेरिका) 8.78 करोड़ यात्रियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
चौथे नंबर पर जापान का हनेडा (टोक्यो) एयरपोर्ट, पांचवें पर लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट, छठे पर डेनवर (अमेरिका), सातवें पर इस्तांबुल (तुर्की), और आठवें पर शिकागो (अमेरिका) रहा।

Comment List