एनएसयूआई ने निशिकांत दुबे के आवास पर किया प्रदर्शन, छात्रों के अधिकारों पर दें ध्यान 

युवा वर्ग के मुद्दों पर ध्यान दें

एनएसयूआई ने निशिकांत दुबे के आवास पर किया प्रदर्शन, छात्रों के अधिकारों पर दें ध्यान 

सदस्यों ने सांसद को गुलाब का फूल भेंट किया और उनसे कॉर्पोरेट हितों को प्राथमिकता देने की बजाय छात्रों के अधिकारों पर ध्यान देने की अपील की।

नई दिल्ली। कांग्रेस से सम्बद्ध छात्र इकाई राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे के आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और उनसे छात्रों के अधिकारों पर ध्यान देने का आग्रह किया। एनएसयूआई के मीडिया विभाग के प्रभारी रवि पांडे ने यह जनकारी देते हुए बताया कि सदस्यों ने सांसद को गुलाब का फूल भेंट किया और उनसे कॉर्पोरेट हितों को प्राथमिकता देने की बजाय छात्रों के अधिकारों पर ध्यान देने की अपील की।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि निशिकांत दुबे खुले तौर पर अडानी का पक्ष लेने की बजाय संसद में छात्रों और युवा वर्ग के मुद्दों पर ध्यान दें। हमारे सदस्यों ने उन्हें गुलाब का फूल दिया, ताकि उन्हें जिम्मेदारी का एहसास हो और छात्रों के भविष्य को दरकिनार कर कॉर्पोरेट हितों को महत्व देना बंद करें। उन्होंने दुबे के हाल में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि दुबे ने गांधी के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी की है, जो उनके मानसिक असंतुलन को दर्शाती है। हमारे सदस्यों ने प्रतीकात्मक रूप से उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और कहा कि उन्हें बेरोजगारी, शिक्षा और छात्रों के कल्याण जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

 

Tags: nsui

Post Comment

Comment List

Latest News

पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
बाघिन 5 हैक्टेयर के एनक्लोजर में रहकर जंगल के तौर-तरीके सीखेंगी।
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्ष गांठ के आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी
सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट