गुजरात में फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर बरामद की 91 हजार की दवाएं
अशोक कुमार के आवास पर छापा मारा गया
गुजरात में नर्मदा के गरूडेश्वर क्षेत्र में एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर के 91 हजार रुपये से अधिक की दवाएं बरामद की। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर गरूडेश्वर बाजार फणीया में अशोक कुमार के आवास पर छापा मारा गया।
नर्मदा। गुजरात में नर्मदा के गरूडेश्वर क्षेत्र में एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर के 91 हजार रुपये से अधिक की दवाएं बरामद की। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर गरूडेश्वर बाजार फणीया में अशोक कुमार के आवास पर छापा मारा गया। इस दौरान 91,689 रुपये कीमत की दवाएं जब्त कर के उसे पकड़ लिया गया। वह बिना डिग्री के मरीजों को दवाएं बेच रहा था।
Related Posts
Post Comment
Latest News
18 Dec 2025 11:00:39
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को जांच में घटिया मिलने पर पांच दवाओं और सर्जरी...

Comment List