Petrol and diesel prices increased for the fourth day : पेट्रोल और डीजल फिर से 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा

Petrol and diesel prices increased for the fourth day : पेट्रोल और डीजल फिर से 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा

इस महीने में अब तक पेट्रोल 5.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी जारी रहने के कारण शनिवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढोतरी की गयी। शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल फिर से 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। आज की बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।


बुधवार को इन दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी थी। आज की बढोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 113.12 रुपये और डीजल 104 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 115.90 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 105.27 रुपये प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 110.84 रुपये और डीजल 102.57 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 110.98 रुपये और डीजल 101.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राँची में पेट्रोल के साथ ही डीजल भी शतक लगा चुका है। पेट्रोल 101.56 रुपये और डीजल 101.27 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 104.42 रुपये और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर पर है।


अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गयी है और देश के अधिकांश बड़े शहरों में डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। कुछ शहरों में डीजल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। इस महीने में अब तक 23 दिनों में से 18 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 5.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। सप्ताहांत पर कल अमेरिकी बाजार में तेजी रही। ब्रेंट क्रूड 0.92 डॉलर की बढ़त के साथ 85.53 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.09 डॉलर चढ़कर 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पिछले सप्ताह भी इन दोनों में करीब तीन फीसदी की तेजी देखी गयी थी।

Read More मुझे मिला पूरी दिल्ली का जिम्मा, चुनाव कहां से लड़ना है इससे फर्क नहीं पड़ता : सिसोदिया


तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 107.24—————— 95.97
मुंबई-—————113.12—————— 104.00
चेन्नई—————104.22 -—————100.25
कोलकाता————107.78—————-—99.08

Read More कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद