सेंगर की जमानत के विरोध में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
हाईकोर्ट का यह फैसला सरासर गलत है
उन्नाव रेप मामले में दोषी पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद सजा निलंबित कर जमानत देने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। पीड़िता की मां भी शामिल रहीं। वहीं, सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है।
नई दिल्ली। उन्नाव रेप मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को ट्रायल कोर्ट की ओर से मिली उम्रकैद की सजा को निलंबित करने के फैसले से नाराज महिलाओं ने दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि हाईकोर्ट का यह फैसला सरासर गलत है। इस प्रदर्शन में रेप पीड़िता की मां और कई महिला संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान पुलिस भी चाक चौबंद थी और महिला प्रदर्शनकारियों को हटने की अपील कर रही थी। बता दें कि 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को ट्रायल कोर्ट की ओर से मिली उम्रकैद की सजा पर रोक लगाते हुए जमानत दे दी थी।
सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई :
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर की है, जिसमें दोषी बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दी गई थी। सीबीआई की ओर से दाखिल इस याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि हाईकोर्ट द्वारा सजा निलंबन और जमानत देने के आदेश पर पुनर्विचार किया जाए। इस मामले में अब शीर्ष अदालत ही अंतिम निर्णय करेगी।

Comment List