Rahul Gandhi Press Conference: PM मोदी ने केवल 2 मिनट मणिपुर पर बात की, मोदी मणिपुर को जलाना चाहते है : राहुल गांधी

मणिपुर का मजाक उड़ाना सही नही: राहुल गांधी

Rahul Gandhi Press Conference: PM मोदी ने केवल 2 मिनट मणिपुर पर बात की, मोदी मणिपुर को जलाना चाहते है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कल पीएम मोदी ने 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया। अंत के 2 मिनट में मणिपुर पर बात की है। मणिपुर का मजाक उड़ाना सही नहीं है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी पर कई वार किए। उन्होंने कहा कि कल पीएम मोदी ने 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया। अंत के 2 मिनट में मणिपुर पर बात की है। मणिपुर का मजाक उड़ाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम आग को बुझाना नहीं चाहते। वो मणिपुर को जलाना चाहते है। कल मैंने पीएम को सदन में हंसते हुए देखा। जब वे संसद में हंस रहे थे, मजाक बना रहे थे तो उनके सांसद तालियां बजा रहे थे। भारतीय सेना 2 दिन में हालात को काबू में ला सकती है।

राहुल ने कहा कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। मणिपुर में भारतमाता की हत्या की गई। पहली बार सदन की कार्रवाई से भारतमाता शब्द को हटाया गया। मणिपुर में आइडिया ऑफ इंडिया की हत्या की गई है। पीएम के भाषण के दौरान सदन में नारे लगाए गए।

राहुल ने कहा पीएम को ये बात समझनी चाहिए कि संसद में बात मणिपुर के बारेें में हो रही है उनके बारें में नहीं। भारतमाता की हत्या कर दी गई और पीएम मोदी हंस रहे थे। हजारों हथियार मणिपुर सीएम के अंडर लूटे गए। क्या अमित शाह चाहते हैं कि हिंसा चलती रहे। क्या आप चाहते हैं कि मणिपुर जलता जाए।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मणिपुर में जो हिंसा हो रही है उसको रुकवाने का है। संसद टीवी पर उनका चेहरा कम दिखाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मीडिया पर कंट्रोल है। शायद पीएम मेरा चेहरा टीवी पर नहीं देखना चाहते। जहां भी भारतमाता पर आक्रमण होगा मैं आपको वहां खड़ा मिलूंगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

रक्तदान शिविर में 69 यूनिट रक्त एकत्र, मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना रक्तदान शिविर में 69 यूनिट रक्त एकत्र, मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना
गोविंदगढ़ के ग्राम सीतारामपुरा में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
आज का भविष्यफल     
वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक के बाद पढ़ाने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
मोदी लेक्स फ्रिडमैन के साथ दिया 3 घंटे का साक्षात्कार, मोदी ने कहा-  भारत-चीन को प्रतिस्पर्द्धा करनी चाहिए, टकराव नहीं
मन में ठान लें तो कोई भी कार्य कठिन नहीं : रुक्मणी रियाड़
पाक सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 7 सैनिकों की मौत
स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते अवकाश रद्द, निगम अधिकारी रहे फील्ड में मौजूद