प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक : संगठन मजबूत करने पर हुआ मंथन, डोटासरा ने कहा- अब केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका 

से नेताओं पर बैठक में चर्चा की जाएगी

प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक : संगठन मजबूत करने पर हुआ मंथन, डोटासरा ने कहा- अब केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका 

बैठक में संगठन को मजबूत करने के मुद्दे पर हुई चर्चा में डोटासरा ने आगामी दिनों में केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मौका देने की बात कहीं। 

जयपुर। संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए जयपुर में प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा की तरफ से आयोजित बैठक में पूर्व पीसीसी चीफ डॉ. सीपी जोशी, सचिन पायलट और अन्य नेता मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में नहीं पहुंच पाएं। बैठक में संगठन को मजबूत करने के मुद्दे पर हुई चर्चा में डोटासरा ने आगामी दिनों में केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मौका देने की बात कहीं। 

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संगठन के लिए प्रस्ताव रखा। जिला पूर्ण गठन नए जिलों का गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन सांसद नीरज डांगी ने किया। वहीं बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नेताओं को दो टूक कहा कि जो पार्टी के लिए काम नहीं करते और केवल विजिटिंग कार्ड लेकर घूमते हैं, ऐसे नेताओं पर बैठक में चर्चा की जाएगी। 

पार्टी से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता हो, बैठक में तो आना ही पड़ेगा। मैंने सह-प्रभारियों और जिलाध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं कि बैठक में नहीं आने वाले नेताओं की रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को भेजें। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने कहा कि आज जहाँ में हूँ, कल कोई और था मुझे क्या मिला यह महत्वपूर्ण नहीं है। आने वाले कल कोई दूसरा फिर तीसरा होंगा, लेकिन मैं एक मजबूत संगठन का गठन करना चाहता हूँ। पूर्व पीसीसी चीफ सीपी जोशी ने कहा कि बूथ स्तर पर हमे वोट की गणित समझनी होगी और हमे क्या मिला क्या नहीं। उसको समझने की जरूरत है। 

हमारा वोट बैंक कैसे बढ़े इस पर कार्य करने की जरूरत है। पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि यह वर्ष संगठन वर्ष के रूप में हम मना रहे हैं। हम सभी को मिलाकर हमार संगठन मजबूत करना है। हमे आने वाले समय में छोटे चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं को ताकत देनी है। भाजपा तो अपने आप को संभालने में लगी। हम एक जुट हे हम मिलकर कार्य करेंगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जो व्यक्ति काम नहीं करना चाहता, उसे अब साइड में कर जो कार्य करना चाहता है, हमें उसे प्रोत्साहित करना चाहिए। मुझे जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य का जो अनुभव मिला। मेरे बड़े काम आ रहा है। हमे बूथ स्तर की बैठक करनी होगी।

Read More जयपुर टाइगर फेस्टिवल में दहाड़ी कला और संस्कृति, शिल्पग्राम में सजी बाघों की अद्भुत दुनिया

Tags: extended

Post Comment

Comment List

Latest News

धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह  धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को...
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान