विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

एक दिन भी कार्यवाही सही ढंग से नहीं चल सकी है

विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

सभापति जगदीप धनखड़ ने जरुरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू करनी चाहिए विपक्ष के सदस्य अपनी सीट से उठकर आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे।

नई दिल्ली। अदानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग कर रहे विपक्षी दलों के सदस्यों ने मंगलवार को राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

सभापति जगदीप धनखड़ ने जरुरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू करनी चाहिए विपक्ष के सदस्य अपनी सीट से उठकर आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे। सभापति ने सदस्यों से अपनी जगहों पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि वह नियम 267 के तहत मिले नोटिस पर अपनी व्यवस्था देने वाले हैं लेकिन विपक्षी सदस्य आसन के निकट खड़े रहकर नारेबाजी करते रहे । सभापति ने उनकी अपील का असर ना होते देख सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच शुरू हुए टकराव ने गतिरोध का रूप ले लिया जिसके कारण एक दिन भी कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी है । सत्ता पक्ष ने जहां विदेश में देश के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा वही विपक्षी दलों के सदस्य अदानी समूह से संबंधित मामले में जांच के लिए  संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग पर अड़े हैं। इस गतिरोध के चलते संसद की कार्यवाही लगातार बाधित रही है और एक दिन भी सुचारू रूप से नहीं चल सकी है।

सभापति ने सुबह सुबह कार्यवाही शुरू करने से पहले महिला विश्व  मुक्केबाजी  चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतने के लिए देश की महिला मुक्केबाजों की सराहना की और समूचे सदन तथा देशवासियों की तरफ से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि निखत जरीन, लवलीना बोरगोहेन ,नीतू घनघास और स्वीटी बूरा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा कर स्वर्ण पदक हासिल किया और खेलों के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया । उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है और इन मुक्केबाजों की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत तो है ही बल्कि देश में नारी शक्ति के उदय का प्रतीक भी है।  उन्होंने कहा कि इस जीत से यह भी पता चलता है कि देश खेलों के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन महिला मुक्केबाजों ने अपनी मेहनत और कौशल से देश का नाम रोशन किया है।

Read More गोवा अग्निकांड में सावंत सरकार का बड़ा एक्शन, लूथरा भाइयों के नाइट क्लब में तोड़फोड़ शुरू

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा