गोवा अग्निकांड में सावंत सरकार का बड़ा एक्शन, लूथरा भाइयों के नाइट क्लब में तोड़फोड़ शुरू
अरपोरा हादसे के बाद सरकार का सख्त रुख
गोवा अग्निकांड के बाद सावंत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लूथरा परिवार से जुड़े एक अन्य क्लब पर तोड़फोड़ शुरू की। 6 दिसंबर को अरपोरा के नाइट क्लब में आग से 25 लोगों की मौत हुई थी। आरोपी कथित तौर पर विदेश फरार बताए जा रहे हैं।
गोवा। गोवा अग्निकांड में सावंत सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए लूथरा परिवार के दूसरे क्लब में तोड़फोड़ शुरू कर दी है। बता दें कि, बीते 6 दिसंबर की देर रात को गोवा के पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में आग लगने के कारण करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद क्लब के मालिक बदर्स गौरब और सौरभ लूथरा देश छोड़ कर विदेश भाग गए थे।
सूत्रो के मुताबिक दोनों भाई थाईलैंड के फुकेट में छिपे हुए थे, इसी बीच अब आरोपी गौरव लूथरा की तस्वीर सामने आई है। बता दें कि इस हादसे में जिन 25 लोगों की मौत हुई थी उनमें क्लब के 20 कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल थे, जिसमें से 4 लोग दिल्ली के रहने वाले थे।

Comment List