गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

भाजपा कोरे वादे नहीं करती

  गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया। शाह ने कहा कि भाजपा की संस्कृति काम करने की है, जबकि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की संस्कृति है कि वादे करके आ जाओ, अगले चुनाव में फिर भोला चेहरा बनाकर खड़े हो जाओ।
शाह ने आप सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों और मंदिरों, गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा। सबके ठेके दे दिए, हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हर चुनाव में सिर्फ झूठे वादे किए हैं, लेकिन भाजपा कोरे वादे नहीं करती।

गौरतलब है कि इस साल भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र को तीन भाग में जारी किया है। भाजपा ने 17 जनवरी को विकसित दिल्ली संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था। इसको जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इसे 'विकसित दिल्ली की नींव' बताया था। इसके बाद 21 जनवरी को संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने जारी किया था। शाह ने कहा कि “हम चुनाव को बहुत गंभीरता से लेते हैं। भाजपा कोरे वादे नहीं करती है। जो कहती है, उसे पूरा करती है। हमने संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए सुझाव मांगे थे और एक लाख 8 हजार लोगों ने अपना सुझाव दिया। वहीं, 62 प्रकार के समूहों की बैठक की गई। ये सुझाव, दिल्ली का बजट और दिल्ली की जरूरतों को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र बनाया गया है।”

उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा उनकी सरकार ने ढेर सारे वादे किए थे, जिन्होंने पूरा करने के लिए इनके पास न उत्साह है, न संकल्प। उन्होंने कहा कि “केजरीवाल ने कहा था कि मैं, मेरी सरकार और कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेगा। बंगला लिया। यही नहीं, 51 करोड़ से ज्यादा खर्च कर और 4 बंगले मिलाकर एक शीश महल बनाया। करोड़ों के पर्दे, लाखों के सोफा और एलईडी लगावाए।।” 

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आप ने मोहल्ला क्लिनिक बनाकर दिल्ली को ठगने का काम किया है। लोग पूछते हैं कि ऑपरेशन कराना है, कहां जाएं। मोहल्ला क्लिनिक के अंदर ऑपरेशन, एक्स-रे हो रहे हैं क्या। क्या विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर आप अस्पतालों के वादे से मुकर गए। बिस्तरों की संख्या दोगुना करने, 07 दिन स्वच्छ और मुफ्त जल देने का वादा भी नहीं किया था।

Read More बैरवा समाज की बारात में डीजे बजने पर बवाल : लड़की के घर में घुसे युवक, लाठी-डंडे, हॉकी और सरियों से हमला; दम्पती और बेटी घायल

उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्री हर दिन में 3 संवाददाता सम्मेलन करके दूसरे राज्यों पर आरोप लगाते हैं, ये खुद प्रदूषण दूर नहीं करते। उन्होंने कहा कि “भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा किया था और आप, आपके मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ही जेल गए। जमानत मिलते ही कहते हैं कि मैं पाक-साफ हूं। आप मुगालते में रहिए, न जनता को मूर्ख बनाइए। जमानत है, केस चलना है। बेल को क्लीन चिट कहकर आप आरोपों से बच नहीं सकते।”

Read More WHO की रिसर्च में खुलासा : मोबाइल के इस्तेमाल से नहीं होता किसी तरह का कैंसर, रेडियो तरंगों और कैंसर के संपर्क के बीच संबंध पर नहीं मिले साक्ष्य

शाह ने कहा कि दिल्ली में कभी भी भ्रष्टाचार का स्तर इतना बड़ा नहीं हुआ, जितना केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि “शराब नीति बनाने में उनकी आय कैसे बढ़ेगी, इसका ध्यान रखा। 5400 करोड़ का राशन वितरण घोटाला, 4500 करोड़ बस घोटाला, 571 करोड़ का सीसीटीवी घोटाला, 2800 करोड़ का जल निगम घोटाला हुआ।” उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 10 साल में दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास की जिम्मेदारी ली है। हमने 15 हजार रेलवे, 21 हजार करोड़ हवाई अड्डा और 41 हजार करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च किया है। केंद्र सरकार काम नहीं करती, तो आज दिल्ली रहने लायक नहीं होती।

Read More जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी

उन्होंने कहा कि “हमने 73 लाख लाभार्थी अन्न योजना, ढाई लाख लाभार्थी रेहड़ी-पटरी वालों को लोन दिया। 488 दुकानों पर सस्ती दवाइयां दीं। श्रम योगी मानव धन में 11 हजार सब्सक्राइबर बने। जन-धन योजना में 65 लाख खाते खोले, 17 से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा मिला। उजाला योजना के तहत एक करोड़ 30 लाख बल्ब बांटे। वादे करना और काम करना भाजपा की संस्कृति है। आप की संस्कृति है कि वादे करके आ जाओ, अगले चुनाव में फिर भोला चेहरा बनाकर खड़े हो जाओ।” गृहमंत्री ने कहा कि “चुनाव में गंभीर झूठ फैलाया जा रहा है। मैं अपने बंगले पर एक कर्मचारी से मिला। उसने कहा कि मेरे फोन पर कहा जा रहा है कि भाजपा आएगी तो सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। मैंने सार्वजनिक जीवन में ऐसा झूठा चुनाव प्रचार नहीं देखा। पत्थर की लकीर है कि कोई योजना बंद नहीं होगी। मेरी अपील नहीं सुनेंगे, अन्ना को नहीं सुना। सर जी ऐसी झूठी बातें फैलाकर सार्वजनिक जीवन का मजाक उड़ा रहे हैं।”

Post Comment

Comment List

Latest News

ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
गुलदस्ता लेकर अकबरी गेट, बुलंद दरवाजा से संदली गेट होकर आहाता नूर पहुंचे।
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य