जीवन साथी डॉट कॉम का सहारा लेकर महिला से ऐंठे 23.85 लाख रुपए, दो सगे भाई गिरफ्तार

आरोपी ने खुद को फर्जी इमीग्रेशन अधिकारी बनकर महिला से नजदीकियां बढ़ाई

जीवन साथी डॉट कॉम का सहारा लेकर महिला से ऐंठे 23.85 लाख रुपए, दो सगे भाई गिरफ्तार

पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 48 घण्टे बाद दोनों आरोपितों को देहरादून उतराखण्ड से गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने ऐसे शातिर ठग समेत उस भाई को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक ने जीवन साथी डॉट कॉम का सहारा लेकर फर्जी इमीग्रेशन अधिकारी बनकर महिला से नजदीकियां बढ़ाई और 23.85 लाख रुपए ठग लिए तथा उसके भाई ने सहयोग किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 48 घण्टे बाद दोनों आरोपितों को देहरादून उतराखण्ड से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से फर्जी इमीग्रेशन ऑफिसर का आईडी कार्ड और पीड़ित महिला का क्रेडिट कार्ड बरामद किया है। आरोपियों के बैंक खातों को होल्ड करवा दिया है। अब पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है कि किसी अन्य महिला से ठगी तो नहीं की है। 

यह था मामला 
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दी कि सात मार्च 2025 को सन्नी नाहर से जीवन साथी डॉट कॉम वेबसाइट के जरिए बातचीत हुई। उसने खुद को वर्तमान में विदेश मंत्रालय में ए ग्रेड इमिग्रेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत होना बताया और वाट्सएप पर जॉब आईडी कार्ड भेजा एवं वीडियो कॉल पर भी मंत्रालय का लोगो दिखाया तथा विश्वास में लेकर शादी का झांसा देकर मुझसे समय-समय पर वीडियो कॉल एवं चैटिंग करता रहा। उसने कथित परिवारजनों से बातचीत करवाकर शादी का झूठा आश्वासन दिलाया। आरोपी ने खुद को इंटरव्यू पैनल में होने और इन्टरव्यू बेस पर विदेश मंत्रालय में पीड़िता के भाई बहनों को नौकरी लगवाने तथा ऑस्ट्रेलिया में वर्किंग वीजा बनाने का झांसा देकर, पीड़िता से 23.85 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। टीम ने जांच कर 48 घण्टों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित विक्की नाहर (40) और छोटा भाई सन्नी नाहर (33) सुभाष नगर देहरादून उत्तराखण्ड का रहने वाला है। 

धोखाधड़ी का तरीका 
मुख्य आरोपी सन्नी नाहर ने पीड़िता से जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए सम्पर्क किया। सन्नी ने खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता से शादी करने का झांसा दिया जबकि वह पूर्व से शादीशुदा और दो साल का एक बच्चा हैं। बड़े भाई विक्की ने भी सहयोग किया और उसे अविवाहित बताया। आरोपी ने फर्जी इमीग्रेशन कार्ड महिला के वाट्सअप पर भेजा। आरोपी ने झांसा देकर महिला से क्रेडिट कार्ड भी ले लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

40 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा : अवैध मादक पदार्थ तस्करी व आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से था वांछित, नीमच, मंदसौर, इंदौर में काट रहा था फरारी  40 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा : अवैध मादक पदार्थ तस्करी व आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से था वांछित, नीमच, मंदसौर, इंदौर में काट रहा था फरारी 
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर 40 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा है
होली के दिन भी खुलेंगे परिवहन कार्यालय, 31 मार्च तक सभी राजकीय अवकाश किए निरस्त
कार्तिक आर्यन और मलाइका अरोड़ा ने फिल्म माय मेलबर्न की स्पेशल स्क्रीनिंग में की शिरकत
दिल्ली में आप का कई स्थानों पर प्रदर्शन : होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने की मांग, आतिशी ने कहा- महिलाएं कर रही इंतजार, उन्हें सिलेंडर मिलेगा या फिर जुमला 
सलमान खान की नेक पहल : बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक ध्वनिमत से पारित : झाबर सिंह खर्रा ने रखा था प्रस्ताव, कुछ विधायकों ने की जनमत जानने के लिए बिल भेजने की मांग 
छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज