हिमाचल में बर्फ का तूफान : जवानों ने भागकर बचाई जान, लोगों से खतरनाक इलाकों में जाने से बचने की अपील
पहाड़ों से बर्फ टूटकर गिरने लगी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह एक बार फिर आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।
मनाली। उत्तराखंड के चमौली के बाद हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रविवार दोपहर आईटीबीपी के जवान बर्फीले तूफान में फंसते-फंसते बच गए। इस दौरान तूफान में टूटे बर्फ के पहाड़ों के टुकड़े कैंप से 200 फीट की दूरी पर रुक गए। मुसीबत को अपनी तरफ बढ़ते देख जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष डीसी राहुल कुमार ने बताया कि काजा मंडल में ग्यू स्थित आईटीबीपी कैंप में जवान सड़क से बर्फ हटाकर रास्ता साफ करने में जुटे थे।
इसी दौरान पहाड़ों से बर्फ टूटकर गिरने लगी। बहुत तेज गति से बर्फ गिरने लगी, लेकिन कैंप से महज 200 फीट की दूरी पर रुक गई। इस दौरान जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुमार ने बताया कि मौसम भी खुल गया है, लेकिन इसके बावजूद हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे खतरनाक इलाकों में जाने से बचें।

Comment List