योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 24496.9 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, सपा ने किया वॉकआउट
सदन में बजट पेश करते ही हंगामा
लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24,496.9 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट रखा, जबकि समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा कर वॉकआउट किया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार की तरफ़ से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार 24 496.9 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करती है।
सदन में बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार ने हमेशा अपने विजन के अनुसार ही काम किया है। सरकार ने अनुपूरक बजट को चर्चा के लिए सदन के पटल पर रखा।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबा•ाी की । बजट प्रस्तुत होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए।

Comment List