कोडीन कफ सिरप मामला: कांग्रेस का आरोप, कारोबारियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी यूपी सरकार 

यूपी में कोडीन कफ सिरप का आतंक

कोडीन कफ सिरप मामला: कांग्रेस का आरोप, कारोबारियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी यूपी सरकार 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप के अवैध व्यापार पर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शुभम जायसवाल और धनंजय सिंह जैसे प्रभावशाली लोग इस 500 करोड़ के रैकेट के पीछे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों को नशे का आदी बनाने वाली कोडीन कफ सिरप धड़ल्ले से बिक रही है लेकिन राज्य सरकार ना इसकी बिक्री रोक पा रही है और ना ही इस धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर पा रही है। कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप धड़ल्ले से 40-45 रुपए में मिल रही है। इस कफ सिरप से लोग जबरदस्त नशे का शिकार हो रहे हैं। 

प्रदेश के बच्चे भी इस नशे की लत में आ रहे हैं और उनके परिवार उजड़ रहे हैं। किसी भी तरह का नशा-देश के सामने एक गंभीर समस्या है, जिस पर चर्चा जरूरी है। हालात ऐसे हो गये हैं कि सड़कों से लेकर स्कूल-कॉलेज के कैंपस में बड़ी आसानी से हर तरह का नशा उपलब्ध है। पहले चरस-गांजे, अफीम जैसे नशे की बात होती थी लेकिन आज कफ सिरप का नशा उत्तर प्रदेश में फैल रहा है।

उन्होंने कहा, इस सिरप में कितना नशा है और इसके नशे की लत कितनी गहरी है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के उन्नाव में आकाश नाम के एक लड़के को कफ सिरप के नशे की लत लग गई। उसकी लत छूटी नहीं और उसे यह सिरप आसानी से मिलता है। महज 17 साल के इस लड़के ने पहले पॉकेट मनी से कफ सिरप खरीदा और फिर घर का सामान और मां के जेवर बेचे। घरवालों ने डांट लगाई तो चेन झपटी करने लगा। अब आकाश की लीवर-किडनी खराब हो चुकी है। पेट में पानी भर गया है। इलाज में लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं, पर लत नहीं छूटती। ये कहानी सिर्फ आकाश की नहीं, बल्कि उन अनगिनत युवाओं की है, जो कफ सिरप के नशे का शिकार हो रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोडीन कफ सिरप का उत्तर प्रदेश किंगपिन शुभम जायसवाल है जो केंद्र सरकार के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रहने वाला है और बीते पांच साल में इसने 500 करोड़ रुपये की कमाई इसी कफ सिरप से की है। उसका गोरखधंधा उत्तर प्रदेश में ही नहीं बिहार, पश्चिम बंगाल, बंगलादेश और नेपाल तक फैला है। इस पूरे गोरखधंधे में शुभम जायसवाल अकेला नहीं है उसके इस खेल में धनंजय सिंह, अमित सिंह टाटा और उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्त सिपाही आलोक भी शामिल हैं। 

Read More लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच "जी राम जी बिल" पास, कल तक के लिए कार्रवाई स्थगित

उन्होंने कहा कि कोडनी कफ सिरप कारोबार रैकेट में शामिल धनंजय सिंह राजनीति से जुड़ा एक बड़ा नेता है। वह भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल-यू के राष्ट्रीय महासचिव हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी उन पर कृपा बरसती है। धनंजय सिंह कोडीन कफ सिरप गोरखधंधे में शामिल लोगों को अपना छोटा भाई बताता है। सवाल है कि धनंजय सिंह पर बुलडोजर कब चलेगा।

Read More महान मूर्तिकार राम वी सुतारा का निधन, पंचतत्व में हुए विलीन, राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

कांग्रेस नेता ने कहा, कोडीन मामले में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ठोक ठोक कर ठोस कार्रवाई की जा रही है और अभी तक कोई मौत नहीं हुई है। मतलब जब किसी की मौत होगी, तभी संगीन मामला बनेगा और बुलडोजर निकलेगा। लोगों की किडनी खराब हो या लोग नशे के शिकार हों-इनसे सरकार को मतलब नहीं है। इस मामले में सिर्फ लीपापोती की गई। कुछ छोटे-मोटे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, कुछ ट्रक बरामद किये गये और कुछ गोदामों पर छापे पड़े।

Read More फ्लिपकार्ट ने मिनिवेट एआई में हासिल की नियंत्रक हिस्सेदारी

उन्होंने सवाल किया कि सरकार को बताना चाहिए कि शुभम जायसवाल और धनंजय सिंह कहां है। क्या अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने वाली योगी सरकार का बुलडोजर इन पर भी चलेगा और सरकार बताए कि इन पर कार्रवाई कब होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

क्रिसमस के दौरान उपद्रव, हिंसा! कांग्रेस ने कहा, चर्च, मॉल में उपद्रव करने वाले गुंडे, भारतीय सभ्यता से उनका नाता नहीं  क्रिसमस के दौरान उपद्रव, हिंसा! कांग्रेस ने कहा, चर्च, मॉल में उपद्रव करने वाले गुंडे, भारतीय सभ्यता से उनका नाता नहीं 
पवन खेड़ा ने क्रिसमस पर चर्च और मॉल में हुई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए उपद्रवियों को "गुंडा" बताया। उन्होंने...
स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए एफए-1, एफए-2 और प्री-बोर्ड परीक्षाएं होगी शुरू 
नाइजीरिया में नरसंहार, 5 लोगों की मौत, तलाशी अभियान जारी
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से 18 बाल श्रमिकों को बचाया, नौ दुकानें सील
"आतंकवाद निरोधक अभियान" के तहत 115 लोग गिरफ्तार, हैंडगन-गोला-बारूद बरामद, पूछताछ जारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर, उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में लेंगे भाग