फ्लिपकार्ट ने मिनिवेट एआई में हासिल की नियंत्रक हिस्सेदारी

जेनएआई और वीडियो-कॉमर्स क्षमताओं को मिलेगा बढ़ावा

फ्लिपकार्ट ने मिनिवेट एआई में हासिल की नियंत्रक हिस्सेदारी

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने एआई एवं मशीन लर्निंग समाधान प्रदाता मिनिवेट एआई में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह अधिग्रहण फ्लिपकार्ट की जेनरेटिव एआई क्षमताओं को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है, जिससे ग्राहकों को अधिक सहज और उन्नत खरीदारी अनुभव मिलेगा।

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने एआई और मशीन लैंग्वेज समाधान प्रदाता कंपनी मिनिवेट एआई में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल कर ली है। फ्लिपकार्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह अधिग्रहण मूल रचनात्मक एआई (जेनएआई) क्षमताओं के निर्माण और उनमें निवेश की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। इससे फ्लिपकार्ट और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अधिक सहज तथा बेहतर खरीदारी अनुभव की ओर तेजी से बढऩे की उम्मीद है। 

मिनिवेट एआई ई-कॉमर्स के लिए रचनात्मक वीडियो पर केंद्रित है, जो उत्पादों के कैटलॉग को तस्वीरों की सीमाओं से निकालकर आकर्षक वीडियो कंटेंट में बदलता है। यह प्लेटफॉर्म पारंपरिक प्रोडक्शन लागत से बेहद कम खर्च पर उच्च-गुणवत्ता के परिणाम प्रदान करता है। वीडियो के अलावा मिनिवेट एआई ई-कॉमर्स की एआई क्षमताओं का एक व्यापक सूट भी पेश करता है। 

अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए मिनिवेट एआई के संस्थापक आदित्य राचकोंडा ने कहा, फ्लिपकार्ट के साथ यह साझेदारी मिनिवेट एआई के लिए एक निर्णायक क्षण है। इससे हमें अपनी स्वामित्व वाली जेनएआई समाधानों को देश के अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर अपनाने में मदद मिलेगी, जिससे लाखों ग्राहकों के लिए खरीदारी और भी अधिक सहज और बेहतर बनेगी। 

फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि अय्यर ने कहा, मिनिवेट एआई का अधिग्रहण एक रणनीतिक निवेश है, जो विशिष्ट प्रतिभा और उन्नत स्वामित्व वाली तकनीक के एकीकरण के माध्यम से फ्लिपकार्ट की कोर जेनएआई क्षमताओं को सुदृढ़ करेगा। ये विजुअल-फस्र्ट और वीडियो-फस्र्ट कॉमर्स के बढ़ते उद्योग रुझान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और अंतत: फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर उच्च ग्राहक जुड़ाव, बेहतर कन्वरर्ज्न और दीर्घकालिक नवाचार को बढ़ावा देंगे।

Read More कोडीन सिरप की तस्करी पर मुख्यमंत्री योगी का कड़ा रूख, सपा पर लगाए कई गंभीर आरोप

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा! एक और हिंदू युवक की दर्दनाक हत्या बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा! एक और हिंदू युवक की दर्दनाक हत्या
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू के खिलाफ अत्याचार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच खबर सामने...
पुलिस मुख्यालय में गूंजा सुशासन का संकल्प : अटल जी की जयंती पर डीजीपी ने दिलाई पारदर्शिता की शपथ, पुष्पांजलि से दी गई जननायक को श्रद्धांजलि
IDF को मिली बड़ी कामयाबी, पश्चिमी तट के गांवों पर छापेमारी में 7 फिलिस्तीनी गिरफ्तार
राहुल गांधी का तेलंगाना दौरा, ओबीसी कांग्रेस की बैठक में होंगे शामिल, इन मुद्दों पर चर्चा संभव
क्रिसमस के दौरान उपद्रव, हिंसा! कांग्रेस ने कहा, चर्च, मॉल में उपद्रव करने वाले गुंडे, भारतीय सभ्यता से उनका नाता नहीं 
स्टेट जीएसटी की आयरन-स्टील एवं स्क्रैप पर बड़ी कार्रवाई : 125 करोड़ की कर चोरी उजागर, प्रदेश में 100 प्रतिष्ठानों पर की एक साथ छापेमारी
स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए एफए-1, एफए-2 और प्री-बोर्ड परीक्षाएं होगी शुरू