सीएम योगी ने अर्पित की पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि, कहा-डबल इंजन की सरकार उनकी प्रेरणा से किसानों के हित में कर रही है काम
किसान दिवस पर योगी का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार उनकी प्रेरणा से किसानों के हित और समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और कहा है कि डबल इंजन की सरकार उनकी प्रेरणा से किसानों के हित में काम कर रही है। योगी ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री,'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। अन्नदाता किसानों एवं प्रदेश वासियों को 'किसान दिवस' की हार्दिक बधाई। चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन गांव, गरीब, शोषित, वंचित और किसान बंधुओं की समृद्धि में समर्पित रहा। डबल इंजन सरकार उनकी प्रेरणा से किसान साथियों के हितों के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य कर रही है।
गौरतलब है कि, योगी सरकार किसान कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस 'किसान सम्मान दिवस' के रूप में मना रही है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की आज 123वीं जयंती है। मुख्य आयोजन विधान भवन प्रांगण से होगा। किसानों की समृद्धि में सहायक योगी सरकार भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विविध आयोजन भी करेगी। मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। साथ ही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिह औलख भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत सीएम योगी के हाथों 25 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी जाएगी। साथ ही प्रगतिशील किसान , महिला किसान, कृषक उत्पादन संगठन, कृषि निर्यातक, औद्यानिक फसलों, संरक्षित खेती के प्रोत्साहन के लिए किसानों को पुरस्कृत भी करेंगे।

Comment List