ईंधन के दामों में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में डीजल 89 रुपए के पार और पेट्रोल 99 रुपए के करीब

ईंधन के दामों में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में डीजल 89 रुपए के पार और पेट्रोल 99 रुपए के करीब

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए, जिससे दिल्ली में इसकी कीमत 99 रुपए और चेन्नई में 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को मूल्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। देश के चार बड़े महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल 35 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ।

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए, जिससे दिल्ली में इसकी कीमत 99 रुपए और चेन्नई में 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को मूल्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। देश के चार बड़े महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल 35 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 98.81 रुपए और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 89.18 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 4.58 रुपए और डीजल की कीमत 4.03 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।

मुंबई में पेट्रोल का दाम 34 पैसे और डीजल का मूल्य 30 पैसे बढ़े, जिसके बाद वहां एक लीटर पेट्रोल अब 104.90 रुपए और डीजल 96.72 रुपए का हो गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल 31-31 पैसे महंगा होकर क्रमश: 99.80 रुपए और 98.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 93.72 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 28 पैसे बढ़कर 92.03 रुपए प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
ऐसे में बाकी 30 फीसदी मंडल और बूथों के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद कराए जाएंगे। अब भारतीय जनता...
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी 
भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
कश्मीर में 4-लेन बाईपास का काम पूरा, बाजारों के कारण होने वाली रुकावटों को पुल करेंगे दूर : गडकरी
बागड़े ने गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
मोदी ने दिल्ली के लोगों से की भाजपा को जिताने की अपील, जन कल्याण योजनाएं जारी रखने का दिया आश्वासन