ओसामु की वजह से लाखों लोग बेहतर जीवन जी रहे हैं : भार्गव

मोदी के साथ उनकी बहुत करीबी समझ थी

ओसामु की वजह से लाखों लोग बेहतर जीवन जी रहे हैं : भार्गव

भार्गव ने यहां जारी बयान में कहा कि मुझे अत्यंत व्यक्तिगत दुख के साथ ओसामु सुजुकी सान के निधन की खबर मिली है।

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष आर. सी. भार्गव ने कंपनी के मानद अध्यक्ष ओसामु सुजुकी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश में हममें से लाखों लोग ओसामु सान की वजह से बेहतर जीवन जी रहे हैं। भार्गव ने यहां जारी बयान में कहा कि मुझे अत्यंत व्यक्तिगत दुख के साथ ओसामु सुजुकी सान के निधन की खबर मिली है। उनकी दूरदर्शिता और दूरदर्शिता, ऐसा जोखिम उाने की उनकी इच्छा, जिसे कोई और नहीं उठाने को तैयार था, भारत के प्रति उनके गहरे और अडिग प्रेम और एक शिक्षक के रूप में उनकी अपार क्षमताओं के बिना, मेरा मानना है कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग वह शक्तिशाली देश नहीं बन सकता था, जो वह बन गया है। 

मोदी से उनकी बहुत करीबी समझ थी :

कई प्रधानमंत्रियों का विश्वास जीता और उनका आनंद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बहुत करीबी समझ थी। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में ओसामु सान के योगदान और भारत और जापान के बीच पुल बनाने के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। देश में उनके असंख्य प्रशंसक और लाभार्थी उन्हें याद करेंगे।

मेरी जिंदगी बदल दी :

भार्गव ने कहा कि मैंने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जो मेरे लिए भाई से भी ज्यादा करीब था। उन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी और दिखाया कि कैसे राष्ट्रीयता लोगों के बीच एक-दूसरे के प्रति अटूट विश्वास के बंधन बनाने में कोई बाधा नहीं है। वह मेरे शिक्षक, मार्गदर्शक और एक ऐसे व्यक्ति थे जो मेरे सबसे बुरे दिनों में भी मेरे साथ खड़े रहे। अगर मैंने मारुति की सफलता में कोई भूमिका निभाई है, तो यह इसलिए था क्योंकि मैं उनका छात्र था और उन्होंने मुझे सिखाया था कि किसी कंपनी को कैसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जाए और उसे प्रतिस्पर्धी कैसे बनाया जाए। ओसामु सान इस साल जुलाई के अंत में दिल्ली आए थे, भले ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वह इसलिए आए क्योंकि वह मेरे 90वें जन्मदिन में शामिल होना चाहते थे। यह मेरे जीवन की सबसे मार्मिक घटना थी। मुझे नहीं पता था कि यह आखिरी बार होगा जब मैं उन्हें देखूंगा। ओसामु सान अब हमारा मार्गदर्शन करने के लिए नहीं रहेंगे। उनकी विरासत और शिक्षाओं को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा और जब भी मारुति भारत की प्रगति के हिस्से के रूप में एक और मील का पत्थर हासिल करेगी, उन्हें याद किया जाएगा। भगवान परिवार को अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति दे।  

एसीएमए ने जताया सुजुकी के निधन पर शोक :

वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन एसीएमए ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मानद अध्यक्ष एवं सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष ओसामु सुजुकी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि  सुजुकी के दूरदर्शी नेतृत्व और अदम्य भावना ने वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग को बदल दिया। एसीएमए ने यहां जारी बयान में कहा कि कई दशकों तक फैले अपने उल्लेखनीय करियर में श्री सुजुकी ने सुजुकी को दुनिया भर में सबसे भरोसेमंद और प्रशंसित ऑटोमोबाइल ब्रांडों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Posts

Post Comment

Comment List