इंडिया एनर्जी वीक 2026 : विशेषज्ञों के साथ व्यावहारिक और टिकाऊ ऊर्जा समाधानों पर चर्चा करने का अवसर, 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधी लेंगे हिस्सा
पिछले साल 68,000 से ज्यादा लोग आए थे
गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह-2026 का आयोजन 27 से 30 जनवरी 2026 तक होगा। इसमें 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, निवेश, कार्बन उत्सर्जन में कमी, हाइड्रोजन, जैव ईंधन और हरित ऊर्जा पर चर्चा होगी। कार्यक्रम भारत को वैश्विक ऊर्जा संवाद में मजबूत भूमिका देगा।
पणजी। ऊर्जा हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी और देश की विकास योजना का अहम हिस्सा है। बढ़ती माँग, जलवायु बदलाव और निवेश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 (इंडिया एनर्जी वीक-2026) 27 से 30 जनवरी, 2026 तक गोवा में आयोजित किया जा रहा है। यह मंच नीति निर्माता, उद्योग जगत और वैश्विक विशेषज्ञों को एक साथ लाकर व्यावहारिक और टिकाऊ ऊर्जा समाधानों पर चर्चा करने का अवसर देता है।
भारत ऊर्जा सप्ताह-2026 में 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्म्मीद है। पिछले साल 68,000 से ज्यादा लोग आए थे, जिनमें 570 प्रदर्शक और 5,400 सम्मेलन प्रतिनिधि शामिल थे। इस बार कार्यक्रम और भी व्यापक होगा और वैश्विक वक्ताओं की संख्या 540 से ऊपर रहने की संभावना है। सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, निवेश को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन घटाने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा होगी।
एफआईपीआई के अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संरक्षण में एफआईपीआई और डीएमजी इवेंट्स द्वारा आयोजित यह सम्मेलन पूरी तरह तटस्थ है। इसमें अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जो भारत को वैश्विक ऊर्जा संवाद में और आगे ले जाने में मदद करेंगे।
कार्यक्रम में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था, जैव ईंधन, हरित ऊर्जा और डिजिटल ऊर्जा समाधानों पर ध्यान दिया जाएगा। भारत में घरेलू पीएनजी कनेक्शन 25 लाख से बढ़कर 1.59 करोड़ हो गए हैं और प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क 25,923 किलोमीटर से अधिक पहुँच गया है। इस तरह के प्रयास सुरक्षित, किफायती और टिकाऊ ऊर्जा सुनिश्चित करते हैं। कुल मिलाकर, भारत ऊर्जा सप्ताह-2026 निवेश, नीति और तकनीक के सही मेल से भारत के ऊर्जा भविष्य को मजबूत करने और उद्योगों व उपभोक्ताओं के लिए नए अवसर पैदा करने का सुनहरा अवसर है।

Comment List