Oil India बनी 13वीं महारत्न कंपनी और ONGC विदेश लिमिटेड को नवरत्न कंपनी का दर्जा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया अनुमोदन
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र में कार्यरत दो सरकारी कंपनियों ऑयल इंडिया लिमिटेड को 13वीं महारत्न कंपनी और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड को 14वीं नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है।
नई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र में कार्यरत दो सरकारी कंपनियों ऑयल इंडिया लिमिटेड को 13वीं महारत्न कंपनी और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड को 14वीं नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन दोनों सरकारी कंपनियों को महारत्न और नवरत्न का दर्जा दिये जाने को अनुमोदित कर दिया है। ऑयल इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 41039 करोड़ रुपये का कारोबार किया और उसका शुद्ध लाभ 9845 करोड़ रुपये रहा था।
इसी तरह से ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कुल 11676 करोड़ रुपये का कारोबार किया और उसका शुद्ध लाभ 1700 करोड़ रुपये रहा था।

Comment List