स्पोर्टी हैच गोल्फ जीटीआई की कीमत 52.99 लाख रुपए तय
100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
‘फौक्सवैगन पैसेंजर्स कार्स इंडिया’ ने भारत में बहुप्रतीक्षित नवीनतम एमके 8.5 गोल्फ जीटीआई के आमंत्रण एक्स शोरूम कीमत 52.99 लाख रुपए तय करने की घोषणा की।
मुंबई। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी ‘फौक्सवैगन पैसेंजर्स कार्स इंडिया’ ने भारत में बहुप्रतीक्षित नवीनतम एमके 8.5 गोल्फ जीटीआई के आमंत्रण एक्स शोरूम कीमत 52.99 लाख रुपए तय करने की घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा कि इस प्रतिष्ति हॉट हैच को ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया है और लॉन्च होने से पहले ही बिक गई है।
एक विरासत का विस्तार है :
फौक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक नितिन कोहली ने कहा कि गोल्फ जीटीआई को भारत में लाना सिर्फ एक उत्पाद लाँच से कहीं ज़्यादा है। यह एक विरासत का विस्तार है। भारतीय ग्राहक प्रदर्शन प्रेमी बन गए हैं जो विरासत, डिज़ाइन और तकनीक को भी महत्व देते हैं। जीटीआई फौक्सवैगन की भावना का प्रतिनिधित्व करने वाले एक शानदार पैकेज में नवाचार, ड्राइविंग आनंद, गतिशील प्रदर्शन और स्पोर्टीनेस लेकर आयी है।
100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार : नई गोल्फ जीटीआई एम के 8.5 को शुद्ध ड्राइविंग आनंद के लिए डिजाइन किया गया है। 2.0 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस जीटीआई 265 पीएस पावर देता है, जो 5.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।

Comment List