हुण्डई की वेरेना लाँच
एक्स शोरूम कीमत 17,37,900 रु. तक है
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि नई वेरेना की लॉन्चिंग के साथ हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।
नई दिल्ली। हुण्डई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई वेरेना कार लाँच करने की घोषणा की, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 17,37,900 रु. तक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि नई वेरेना की लॉन्चिंग के साथ हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। इस नई सेडान के साथ हमारी महत्वाकांक्षाएं और विजन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, शानदार डिजाइन और बेहतर प्रदर्शन के संयोजन के रूप में सामने आए हैं, जो मोबिलिटी को फ्यूचरिस्टिक और फेरोशस बनाते हैं। वेरेना ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और उन्हें टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सुपीरियर मोबिलिटी एक्सपीरियंस देगी।
हिन्दुस्तान हुण्डई में मुख्य अतिथि आईसीआईसीआई बैंक के जोनल मैनेजर पुनीत गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख अनूज सिरोही, एरिया मैनेजर राहुल शर्मा, हिन्दुस्तान हुण्डई के निदेश कुमार जगवानी, अशोक जगवानी और सीईओ केके रॉय ने नई वेरेना को लांच किया।
Comment List