direct flights between india and china resume
भारत  Top-News 

भारत-चीन के बीच सीधी उड़ान फिर शुरू : 2020 के बाद यह पहली फ्लाइट, हर दिन होगी संचालित

भारत-चीन के बीच सीधी उड़ान फिर शुरू : 2020 के बाद यह पहली फ्लाइट, हर दिन होगी संचालित भारत और चीन के बीच पांच साल बाद सीधी हवाई सेवा रविवार को उस समय बहाल हो गई जब इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता-ग्वांगझू के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान रात 10 बजे रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2020 के बाद यह पहली उड़ान है, जो किसी भारतीय शहर से चीन के लिए गई है। इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि यह उड़ान प्रतिदिन संचालित की जाएगी।
Read More...

Advertisement