entry of another tiger t 2408
राजस्थान  कोटा 

मुकुंदरा की सलतनत में एक और बाघ टी-2408 की एंट्री : रणथम्भौर से युवा बाघ शिफ्ट, बाघिन कनकटी का बनेगा जोड़ीदार ; आबाद होगा जंगल

मुकुंदरा की सलतनत में एक और बाघ टी-2408 की एंट्री : रणथम्भौर से युवा बाघ शिफ्ट, बाघिन कनकटी का बनेगा जोड़ीदार ; आबाद होगा जंगल मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के लिए दिन खुशियों भरा रहा। रणथम्भौर से युवा बाघ टी-2408 को मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया। टाइगर को दोपहर 2.30 बजे करीब विशेषज्ञों की निगरानी  में दरा अभयारणय में 21 हैक्टेयर के सॉफ्ट एनक्लोजर में शिफ्ट किया गया। 7 दिन बाद हार्ड रिलीज किया जाएगा।
Read More...

Advertisement