Father Death From Corona
राजस्थान  बाड़मेर 

बाड़मेर में दिल दहलाने वाली घटना, पिता की कोरोना से मौत के बाद जलती चिता में कूदी बेटी

बाड़मेर में दिल दहलाने वाली घटना, पिता की कोरोना से मौत के बाद जलती चिता में कूदी बेटी देशभर में कोरोना परिवार के परिवार लील रहा है, जिसके चलते लोगों की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी हैं। ऐसी ही परिस्थिति बाड़मेर में अपने पिता की मृत्यु होने पर उनकी जलती चिता पर एक बेटी कूद अपनी जान देने लगी। बाड़मेर में रहने वाले दामोदर उम्र 70 साल पुत्र जयरामदास शारदा की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो गई थी। श्मशान घाट पर उनके अंतिम संस्कार के दौरान मृतक की 30 साल की बेटी चंद्रा शारदा ने जलती चिता में अचानक से छलांग लगा दी।
Read More...

Advertisement