एम्स में आइवीयूएस व आईएफआर तकनीक से हुई पहली बार एंजियोग्राफी

एम्स में आइवीयूएस व आईएफआर तकनीक से हुई पहली बार एंजियोग्राफी

एम्स जोधपुर के हृदय रोग विभाग ने इस नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दो मरीजों का सफल इलाज किया। उत्तर भारत में इस तकनीक की सहायता से पहली बार इलाज किया गया। एम्स के निदेशक डॉक्टर संजीव मिश्रा ने बताया कि संस्थान के सभी विभागों में उच्चतम तकनीक से मरीजों का इलाज किया जाता है।

जोधपुर। एम्स जोधपुर के हृदय रोग विभाग ने इस नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दो मरीजों का सफल इलाज किया। उत्तर भारत में इस तकनीक की सहायता से पहली बार इलाज किया गया। एम्स के निदेशक डॉक्टर संजीव मिश्रा ने बताया कि संस्थान के सभी विभागों में उच्चतम तकनीक से मरीजों का इलाज किया जाता है। हृदय रोग विभाग में भी दो कैथलेब व आइवीयूएस और ओसीटी जैसी नई उच्च तकनीक वाली मशीने उपलब्ध है जिससे मरीजों का इलाज और बेहतर ढंग से करने में सहायता मिलती है। डीएन एकेडमिक डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस तरह की नई तकनीकों से उच्च शिक्षा में अनुसंधान में भी सहायता मिलेगी, जो आगे चल कर इलाज की दिशा तय करते है।

हृदय रोग विभाग के सह आचार्य डॉ देवड़ा ने दी जानकारी
डॉक्टर सुरेंद्र देवड़ा ने बताया की यह नई तकनीक एंजियोप्लास्टी के दौरान यह बताती है की मरीज को स्टंट की वास्तव में जरूरत है या नहीं। आइवीयूएस तकनीक से हृदय की नसों में कैमरा डाल कर ब्लॉकेज का सही अध्ययन किया जाता है और आईएफ आर द्वारा ब्लॉकेज से होने वाली रक्त की कमी का अध्ययन किया जाता है। पहले 52 वर्षीय मरीज को सीने में दर्द की शिकायत के कारण एंजियोग्राफी की गई जिसमें हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज का ढीक से पता नहीं चल पाया। इसलिए आईवीयूएसए आईएफ आर विथ एंजियो को रजिस्ट्रेशन की सहायता ली गई तथा मरीज को स्टंट ना लगाकर दवाइयों से इलाज किया गया।

 

दूसरे 70 वर्षीय मरीज की 2018 में सीने में दर्द की लिए दो स्टंट लगाए गए थे। यह मरीज फिर से सीने में दर्द की शिकायत की लिए एम्स में भर्ती किया गया। हृदय की एंजियोग्राफी की गई व स्टंट में बॉर्डर लाइन ब्लॉकेज पाया गया। इस नई तकनीक से ब्लॉकेज को कंफर्म किया गया व एक स्टंट और लगा कर सफल इलाज किस गया। इस तकनीक से स्टंट की साइज व उसका हृदय की नसों में सही से इम्पलाटेशन हुआ कि नहीं पता किया जाता है। एम्स जोधपुर के हृदय रोग विभाग में अब जटिल केसेज नियमित रूप से किए जाने लग गए है और इन नई तकनीकों से सफल इलाज करने में भी सफलता मिल रही है। हृदय रोग विभाग की डॉक्टर राहुल, डॉक्टर अतुल, नर्सिंग ऑफिसर बाबूलाल, नन्दराम व तकनीशियन साजिद ने भी सहयोग किया।

Read More गर्भवती व धात्री महिलाओं को मिल रहा एफसीएम का सुरक्षा कवच, एनीमिक गर्भवती महिलाओं को लगाए जा रहे निःशुल्क फेरिक कार्बोक्सी माल्टोज इंजेक्शन

Post Comment

Comment List

Latest News

डेम्बेले और बोनमाटी को मिला फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार, पीएसजी की ऐतिहासिक जीत और बार्सिलोना की स्टार चमकी डेम्बेले और बोनमाटी को मिला फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार, पीएसजी की ऐतिहासिक जीत और बार्सिलोना की स्टार चमकी
स्पेन की आइताना बोनमाटी और फ्रांस के उस्मान डेम्बेले को फीफा द बेस्ट महिला और पुरुष खिलाड़ी चुना गया। डेम्बेले...
राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के नगरीय विकास विभाग को कहा- एनएफएसयू को जमीन देने के लिए अपना रुख स्पष्ट करें राज्य सरकार
आईसीसी टी-20 रैंकिंग : भारत के अभिषेक बल्लेबाजी और वरुण गेंदबाजी में टॉप पर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से चौथे स्थान पर पहुंचे तिलक वर्मा
आज का भविष्यफल     
1411 किलोग्राम वेजिटेबल सॉस सीज, चिकित्सा विभाग ने कानोता स्थित फर्म पर की कार्रवाई
दिल्ली में छाई जहरीले स्मॉग की परतें : एक्यूआई बहुत खराब से भी गंभीर, प्रदूषण को कम करने के लिए सभी उपाय लागू
अब डिजिटल वर्ल्ड में इस्लामिक स्टेट दे रहा बम बनाने की ट्रेनिंग, जानें पूरा मामला