शनि ग्रह 13 जुलाई से वक्री : ज्योतिष में महत्वपूर्ण 

राशियों पर यह रहेगा प्रभाव

शनि ग्रह 13 जुलाई से वक्री : ज्योतिष में महत्वपूर्ण 

शनि का वक्री गोचर विशेष रूप से उन जातकों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिनकी कुंडली में मीन राशि से संबंधित ग्रहों का प्रभाव है।

जयपुर। शनि ग्रह मीन राशि में 13 जुलाई से वक्री होंगे। शनि का वक्री गोचर ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह ग्रह अपनी सामान्य दिशा के विपरीत गति करता है, जिससे जीवन के विभिन्न पहलुओं में बदलाव आता है। शनि का वक्री होने से जातकों को अपने जीवन में कुछ समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि कुछ राशियों के लिए यह समय सकारात्मक भी हो सकता है। वक्री शनि का प्रभाव जीवन के कई पहलुओं पर पड़ता है- खासकर कार्य, रिश्ते, धन और व्यक्तिगत विकास के क्षेत्र में। जब शनि वक्री होते हैं तो यह समय आंतरिक बदलाव, आत्म विश्लेषण और पिछली गलतियों से सीखने का होता है। इस दौरान कुछ पुराने मुद्दे फि र से उभर सकते हैं और जिन कार्यों को आप पहले छोड़ चुके थे, वे अब वापस आ सकते हैं।

शनि का वक्री गोचर विशेष रूप से उन जातकों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिनकी कुंडली में मीन राशि से संबंधित ग्रहों का प्रभाव है। शनि का वक्री होने से मीन राशि के जातकों को जीवन में कुछ सुधार करने का अवसर मिल सकता है, लेकिन साथ ही उन्हें मानसिक तनाव और आंतरिक संघर्षों का भी सामना करना पड़ सकता है। ज्योषितचार्य डॉ.महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शनि के वक्री होने से बहुत कुछ बदलाव होगा। 

राशियों पर यह रहेगा प्रभाव
वृषभ : जातकों के लिए शनि का वक्री गोचर शुभ रहेगा। कॅरियर और वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है। 
धनु : भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि और कॅरियर में नई ऊंचाइयों को छूने के अवसर मिलेंगे और सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा। 
मकर : यह समय स्थिरता और संतुलन का होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है और कार्यक्षेत्र में सफ लता प्राप्त हो सकती है। 
मीन : शनि के वक्री होने से आत्म-विश्लेषण और सुधार का अवसर मिलेगा। यह समय उनके लिए अपने पुराने कार्यों को सुलझाने और जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने का रहेगा। 
मेष : जातकों को कुछ अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है। कॅरियर में रुकावटें, पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव संभव है। इस समय में फैसले सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी। 
कर्क राशि : पारिवारिक जीवन में तनाव और कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। शनि के प्रभाव से मानसिक तनाव बढ़ सकता है।
सिंह : सिंह राशि के जातकों को शनि के वक्री होने से कॅरियर में रुकावटें और पारिवारिक जीवन में कुछ अस्थिरता हो सकती है। 
कन्या : कार्यों में अड़चनें और पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यह समय कुछ पुराने मुद्दो और विवादों को फिर से सामने ला सकता है। तुला-शनि के वक्री गोचर के दौरान पारिवारिक जीवन में असंतुलन और कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। 
वृश्चिक : मानसिक उथल-पुथल और पारिवारिक समस्याएं हो सकती हैं। भावनाओं पर नियंत्रण रखकर संतुलित रूप से कार्य करना चाहिए।
कुंभ :  नौकरी या व्यापार में रुकावटें और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। पारिवारिक जीवन में भी तनाव हो सकता है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सेना ने दिया 450 सुसाइड ड्रोन नागास्त्र का ऑर्डर : दुश्मन पर छिपकर अटैक, हवा में ही टारगेट का काम तमाम सेना ने दिया 450 सुसाइड ड्रोन नागास्त्र का ऑर्डर : दुश्मन पर छिपकर अटैक, हवा में ही टारगेट का काम तमाम
पाकिस्तान के खिलाफ हालिया सैन्य संघर्ष के बाद भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है।
महिला एवं बाल विकास ने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव, निकायों से अलग से डोर-टू-डोर कलेक्शन की योजना
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी युवक को आजीवन कारावास
आवश्यक है वाहनों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
सिंधु जल विवाद में कूदा ओआईसी : तुर्की में 57 इस्लामिक देशों के संगठन ने पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया 
बरेका के कारीगरों ने कर दिया कमाल : बरेका ने करोड़ों की विदेशी मशीन को मरम्मत कर पुनर्जीवित किया, लाखों रुपए की बचत
हवामहल स्मारक : मुख्य भाग की तरफ टिकट व्यवस्था हो तो और बढ़ सकती है पर्यटक संख्या