एशिया कप : भारत पहुंचा फाइनल में, बांग्लादेश पर जीत में अभिषेक की फिफ्टी, कुलदीप और वरुण की शानदार गेंदबाजी ने जीता सबका दिल
श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गया
भारत ने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप-2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दुबई। भारत ने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप-2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारत की जीत में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रन पर सिमट गई। कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती ने अहम विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को बिखेर दिया। भारत की इस जीत से श्रीलंका की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। अब 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत का सामना किससे होगा, इसका फैसला बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच से होगा।

Comment List