ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस : कार्लोस अल्कारेज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव सेमीफाइनल में भिड़ेंगे, सबालेंका और स्वितोलिना महिला वर्ग के अंतिम चार में
स्वितोलिना पहली बार सेमीफाइनल में
कार्लोस अल्कारेज ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, जहां उनका सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। अल्कारेज ने एलेक्स डी मिनौर को 7-5, 6-2, 6-1 से हराया। महिला वर्ग में, आर्यना सबालेंका ने 6-3, 6-0 से इवा जोविक को हराया, जबकि एलिना स्वितोलिना ने कोको गॉफ को 6-1, 6-2 से मात दी और सेमीफाइनल में पहुंचीं।
मेलबर्न। कार्लोस अल्कारेज ऑस्ट्रेलियन ओपन में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने से सिर्फ दो जीत दूर रह गए हैं। अल्कारेज ने मेलबर्न पार्क में सेमी फाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला पिछले साल के रनर-अप अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। वर्ल्ड नंबर 1 ने एलेक्स डी मिनौर के नए तेज अटैकिंग खेल को झेला और आखिरकार उसे बेअसर कर दिया, और 7-5, 6-2, 6-1 से शानदार जीत हासिल की। ज्वेरेव लर्नर टिएन के करियर के सर्वश्रेष्ठ मेजर रन को खत्म करके लगातार तीसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में पहुंच गए। जर्मन खिलाड़ी, जो पिछले साल मेलबर्न में अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे थे, ने 6-3, 6-7(5), 6-1, 7-6(3) से जीत हासिल करके अपना पहला मेजर खिताब जीतने की उम्मीद को जिन्दा रखा।
टॉप सीड सबालेंका तीसरे खिताब की ओर बढ़ी :
दुनिया की नंबर 1 आर्यना सबालेंका ने मंगलवार को मेलबर्न में तेज गर्मी को नजरअंदाज करते हुए क्वार्टर फाइनल में टीनएजर इवा जोविक को हरा दिया। सबालेंका ने 18 साल की जोविक पर 89 मिनट में 6-3, 6-0 से जीत हासिल की।
स्वितोलिना पहली बार सेमीफाइनल में :
सेमीफाइनल में सबालेंका का एलिना स्वितोलिना से मुकाबला होगा जो पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। 12वीं सीड एलिना स्वितोलिना को नंबर 3 सीड कोको गॉफ को 6-1, 6-2 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला 10 सीधे मैचों तक बढ़ाने में सिर्फ 59 मिनट लगे। वह अपने करियर के चौथे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल और ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार पहुंची हैं।

Comment List