पेयर इवेंट में गोविल-मूंदड़ा की जोड़ी बनी चैंपियन, बीकानेर ने जीता टीम ऑफ फोर डुप्लीकेट स्पर्धा का खिताब
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए
बीकानेर ने जयपुर क्लब में संपन्न 41वीं राजस्थान कान्ट्रेक्ट ब्रिज चैंपियनशिप टीम ऑफ फोर डुप्लीकेट स्पर्धा का खिताब जीत लिया।
जयपुर। बीकानेर ने जयपुर क्लब में संपन्न 41वीं राजस्थान कान्ट्रेक्ट ब्रिज चैंपियनशिप टीम ऑफ फोर डुप्लीकेट स्पर्धा का खिताब जीत लिया। इबरत खान, राजेन्द्र कुमार, प्रदीप गोविल, एमएम मूंदड़ा, एनएस राठौड़ और एसएस राठौड़ की बीकानेर टीम ने फाइनल मुकाबले में ओपी अग्रवाल, आरएस गेरा, रवि भार्गव और अश्विनी चोपड़ा की कोटा टीम को 27.69-12.31 पॉइंट से पराजित कर टीम इवेंट की पीसी अग्रवाल ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पूर्व सेमी फाइनल में बीकानेर ने भीलवाड़ा को 32.13-7.87 और कोटा ने राजपूताना टीम को 25.71-14.29 पॉइंट से शिकस्त दे फाइनल में जगह बनाई थी। बीएम तोषनीवाल ट्रॉफी के लिए खेली पेयर इवेंट का खिताब प्रदीप गोविल और एमएम मूंदड़ा की जोड़ी ने जीता। गोविल-मूंदड़ा की जोड़ी 54 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर रही। सोम मित्तल और आनन्द तोषनीवाल ने 31 अंकों के साथ उपविजेता ट्रॉफी हासिल की। वहीं पुनीत गंगल और एसके शर्मा की जोड़ी 27 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही।
समापन समारोह में राजस्थान कान्ट्रेक्ट ब्रिज एसोसिएशन के अध्यक्ष डीबी चौधरी, सचिव केपी माथुर, जयपुर क्लब के अध्यक्ष मनोज बिड़ला, सचिव विशाल कौशल, जयपुर जिला ब्रिज एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द तोषनीवाल और उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। आयोजन सचिव पीके अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Comment List